पाकिस्तान में 8 साल के हिंदू बच्चे को मिल सकती है मौत की सजा! ईशनिंदा के तहत दर्ज हुआ केस

8 year old Hindu child can get death sentence in Pakistan!
निधि अविनाश । Aug 10 2021 6:24PM

एक रिपोर्ट के अनुसार बच्चे के परिवार ने बताया कि बच्चे को ईशानिंदा के बारे में कुछ नहीं पता हैऔर उसे गलत तरीके से इस मामले में फंसाया जा रहा है। पारिवार ने बताया कि, बच्चे को पता ही नहीं है की उसका अपराध क्या है और उसे जेल में एक हफ्ते के लिए क्यों रखा गया है।

पाकिस्तान में आठ साल के हिंदू बच्चे के खिलाफ पहली बार ईशनिंदा के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि इस बच्चे को मौत की सजा सुनाई जा सकती है। कोर्ट ने बच्चे को जमानत दे दी थी जिसके विरोध में हीम यार खान जिले में कट्टरपंथियों की भीड़ ने हिंदू मंदिर पर हमला कर दिया था। मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे पर आरोप है कि उसने मदरसे की लाइब्रेरी में पेशाब कर दिया था जिसके कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया और जेल में एक हफ्ते तक रखा गया। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान सेना प्रमुख से अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा की

बता दें कि जब से हिंदु मंदिर में हमला हुआ है तभी से हिंदु समुुदाय में डर का माहौल पैदा हो गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार बच्चे के परिवार ने बताया कि बच्चे को ईशानिंदा के बारे में कुछ नहीं पता हैऔर उसे गलत तरीके से इस मामले में फंसाया जा रहा है। पारिवार ने बताया कि, बच्चे को पता ही नहीं है की उसका अपराध क्या है और उसे जेल में एक हफ्ते के लिए क्यों रखा गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़