चीन में रासायनिक विस्फोट मामले में गिरफ्तारी जारी, 17 लोगों को हिरासत में लिया
यांगचेंग शहर की सरकार ने टि्वटर की तरह चलने वाले वीबो अकाउंट पर कहा कि पुलिस ने 17 संदिग्धों के खिलाफ आपराधिक बलपूर्वक कदम उठाए हैं।
बीजिंग। पुलिस ने पूर्वी चीन में रासायनिक विस्फोट मामले में 17 और संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इस विस्फोट में 78 लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हो गए थे। पूर्वी जियांग्सु प्रांत में विस्फोट हाल के वर्षों में देश की सबसे खराब औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक था और इसके चलते संयंत्र बंद करना पड़ा था।
इसे भी पढ़ें: कोलोन मुक्केबाजी के फाइनल में पहुंचे साक्षी और बासुमात्रे, पिंकी-प्रवीण को मिला कांस्य
यांगचेंग शहर की सरकार ने टि्वटर की तरह चलने वाले वीबो अकाउंट पर कहा कि पुलिस ने 17 संदिग्धों के खिलाफ आपराधिक बलपूर्वक कदम उठाए हैं। इसके साथ ही इस विस्फोट में संबंध में गिरफ्तार लोगों की संख्या 26 पर पहुंच गई है।
इसे भी पढ़ें: चीन की आर्थिक मदद की वजह से वेनेजुएला में संकट बढ़ा : पोम्पिओ
Chinese authorities the six detainees have “major responsibilities” in the explosion of the chemical plant which killed 78 https://t.co/jSM5uiXWDD
— Arab News (@arabnews) April 14, 2019
21 मार्च को हुए विस्फोट से औद्योगिक पार्क ढह गया और उसके आसपास के मकानों की खिड़कियों के शीशे टूट गए।
अन्य न्यूज़