जिंदगी, जिंदगी होती है... इसकी कोई कीमत नहीं लगा सकता, Jaahnavi Kandula की मौत पर Priyanka Chopra ने दी प्रतिक्रिया
अभिनेत्री ने लिखा, 'यह जानना भयावह है कि 9 महीने पहले हुई ऐसी दुखद घटना अब सामने आ रही है। जिंदगी तो जिंदगी होती है। कोई इसकी कोई कीमत नहीं लगा सकता।' बात दें, प्रियंका पहली अभिनेत्री और कलाकार है, जिन्होंने जाह्नवी कंडुला की मौत पर प्रतिक्रिया दी है।
गोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री ने बीते दिन सिएटल में मारी गई 23 वर्षीय भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मौत पर प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक न्यूज़ पोस्ट, जिसमें भारतीय छात्रा की मौत की जानकारी थी, शेयर किया और प्रतिक्रिया व्यक्त की। अभिनेत्री ने लिखा, 'यह जानना भयावह है कि 9 महीने पहले हुई ऐसी दुखद घटना अब सामने आ रही है। जिंदगी तो जिंदगी होती है। कोई इसकी कोई कीमत नहीं लगा सकता।' बात दें, प्रियंका पहली अभिनेत्री और कलाकार है, जिन्होंने जाह्नवी कंडुला की मौत पर प्रतिक्रिया दी है।
इसे भी पढ़ें: पती से अभी तलाक भी नहीं हुआ और दूसरे पुरूष को होठों पर चूमने लगी एक्ट्रेस, Sophie Turner की Lip Kiss करते हुए तस्वीर वायरल
क्या है जाह्नवी कंडुला की मौत का मामला?
जाह्नवी कंडुला, एक 23 वर्षीय भारतीय छात्रा थी, जो साउथ लेक यूनियन में नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी परिसर से मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही थी। इस साल दिसंबर में वह यूनिवर्सिटी से स्नातक होने वाली थी। लेकिन जनवरी में एक पुलिस कार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी थी। ये मामला हाल ही में सामने आया, जब सिएटल पुलिस के एक अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में पुलिस अधिकारी को जाह्नवी की मौत पर हँसते हुए सुना गया। इतना ही नहीं अधिकारी ने भारतीय छात्रा की जान की कीमत भी लगाई।
इसे भी पढ़ें: करोड़ों दिलों को तोड़कर Captain America ने थाम लिया Alba Baptista का हाथ, प्राइवेट फंक्शन में Chris Evans ने कर ली शादी
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भी वीडियो का संज्ञान लिया और मामले को बेहद परेशान करने वाला बताया। वाणिज्य दूतावास ने कहा कि उन्होंने इस मामले को सिएटल और वाशिंगटन डीसी के अधिकारियों के सामने उठाया है। इसके बाद वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले पर संज्ञान किया और भारत सरकार को आश्वासन दिया है कि पूरी घटना को उन्होंने बहुत गंभीरता से लिया है।
अन्य न्यूज़