15 वर्षीय छात्र ने परिवार के सामने खुद को गोली मार ली, ताकि जान सके कि मौत के बाद आत्मा कहां जाती है

Crime Scene
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi
एकता । Jan 14 2025 12:35PM

कुमार के अनुसार, खुद को गोली मारने से पहले छात्र ने इंटरनेट पर खंगाला था कि 'मौत के बाद क्या होता है', 'मृत्यु के तरीके' और 'मौत के बाद इंसान की आत्मा कहां जाती है'। उन्होंने बताया कि छात्र के मोबाइल की जांच करने पर पता चला है कि उसने गरुड़ पुराण के बारे में सामग्री खंगाली थी।

मौत के बाद आत्मा कहां जाती है? इसका जवाब जानने के लिए नौवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने परिजनों के सामने खुद को गोली मार ली। यह चौकाने वाली घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि छात्र की ओर से इंटरनेट पर खंगाली गई सामग्री से पता चला है कि वह यह जानने को उत्सुक था कि मौत के बाद आत्मा कहां जाती है।

भावनपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एपेक्स कॉलोनी में रहने वाले छात्र (15) ने अपने परिजनों के सामने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शनिवार रात हुई इस घटना के संबंध में अभी तक परिजनों ने तहरीर नहीं दी है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: यात्रियों के लिए खबर: अगर आपने तीन बार से ज़्यादा नियमों का उल्लंघन किया तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द हो जाएगा

कुमार के अनुसार, खुद को गोली मारने से पहले छात्र ने इंटरनेट पर खंगाला था कि 'मौत के बाद क्या होता है', 'मृत्यु के तरीके' और 'मौत के बाद इंसान की आत्मा कहां जाती है'। उन्होंने बताया कि छात्र के मोबाइल की जांच करने पर पता चला है कि उसने गरुड़ पुराण के बारे में सामग्री खंगाली थी।

कुमार के मुताबिक, छात्र के कमरे से घटना में इस्तेमाल तमंचा बरामद कर लिया गया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके हाथ तमंचा कैसे लगा। उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच में मां और बड़े भाई के डांटने से नाराज होकर छात्र के यह कदम उठाने की बात सामने आई है।

इसे भी पढ़ें: BRS नेता KTR को किया गया हाउस अरेस्ट, घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

कुमार के अनुसार, पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि परिजनों ने छात्र को गलत संगत में बैठने पर डांटा था और उसकी बुलेट बाइक भी बेच दी थी, जो उसे बहुत प्रिय थी। उन्होंने बताया कि छात्र का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़