गौरव भाटिया का तंज, चुनाव हार रहे केजरीवाल, ध्यान भटकाने की अपना रहे रणनीति

gaurav bhatia
ANI
अंकित सिंह । Jan 15 2025 7:57PM

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ये तो तय है कि दिल्ली में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी और दिल्ली में हम ऐसा मुख्यमंत्री देंगे जो मजबूती से कार्य करेगा और दिल्ली को आगे बढ़ाएगा।

भाजपा ने बुधवार को कहा कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए ध्यान भटकाने वाली रणनीति का सहारा ले रहे हैं, जिसमें उनके कई दावों का हवाला दिया गया है, जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की संभावित गिरफ्तारी और भाजपा द्वारा रमेश बिधूड़ी को अपना सीएम उम्मीदवार घोषित करना शामिल है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने 'विश्वसनीय सूत्रों' का हवाला देते हुए दावा किया कि केजरीवाल विपक्ष के नेता के लिए अमानतुल्ला खान और नरेश बालियान पर विचार कर रहे हैं क्योंकि भाजपा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलना तय है।

इसे भी पढ़ें: खोखले वादों में न पड़ें, सोच-समझकर वोट करें, दिल्ली के मतदाताओं से मायावती की अपील

गौरव भाटिया ने कहा कि ये स्पष्ट होता जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भारत विरोधी गतिविधियों में अक्सर उन शक्तियों के साथ खड़े रहते हैं, जो भारत को कमजोर करने का कार्य करती हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए अरविंद केजरीवाल प्रेस वार्ता करके कहते हैं, विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि मनीष सिसोदिया के घर अगले कुछ दिनों में रेड होगी। तो वहीं दूसरी प्रेस वार्ता कर कहते हैं कि भाजपा से रमेश बिधूड़ी दिल्ली के मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। जनता के मुद्दों पर चर्चा न हो इसलिए ऐसी प्रेस वार्ता कर रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ये तो तय है कि दिल्ली में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी और दिल्ली में हम ऐसा मुख्यमंत्री देंगे जो मजबूती से कार्य करेगा और दिल्ली को आगे बढ़ाएगा। वह आपकी (केजरीवाल) तरह बेईमान नहीं होगा। दूसरी बात ये भी तय है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अपनी सीट हार रहे हैं, इसलिए बौखलाए हुए हैं। वहीं, शाजिया इल्मी ने कहा कि हरिजन बस्ती R-2 द्वारका वेस्ट में रहने वाली मीना वर्मा ने FIR करने की कोशिश की और FIR लिखी भी गई। 

इसे भी पढ़ें: खोखले वादों में न पड़ें, सोच-समझकर वोट करें, दिल्ली के मतदाताओं से मायावती की अपील

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा ने एक दलित महिला के साथ न सिर्फ बदतमीजी की, बल्कि उसे मारने की धमकी भी दी। इल्मी ने कहा कि विनय मिश्रा ने इस दलित महिला से MCD में टिकट दिलवाने का वादा कर पैसे लिए, लेकिन जब टिकट नहीं मिला और उसने अपने पैसे मांगे तो विनय मिश्रा ने 10-15 लोगों के साथ उसे घेरा और दलित महिला के साथ बदतमीजी की और मारने की धमकी दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़