करोड़ों दिलों को तोड़कर Captain America ने थाम लिया Alba Baptista का हाथ, प्राइवेट फंक्शन में Chris Evans ने कर ली शादी

Captain America
Chris Evans Fan page
रेनू तिवारी । Sep 14 2023 1:20PM

अब हम आपको कैप्टन अमेरिका से जुड़ी एक खुशखबरी देना चाहते हैं। है तो यह खुशखबरी लेकिन कुछ लड़कियों का दिल भी इसे सुनकर टूटने वाला है। क्रिस इवांस उर्फ कैप्टन अमेरिका ने शादी कर दी है।

मार्वल की फिल्मों को पसंद करने वाली लड़कियों के बीच कैप्टन अमेरिका यानी की क्रिस इवांस (Chris Evans) काफी लोकप्रिय रहे हैं। जब कैप्टन अमेरिका रिलीज हुई थी तब उनके लुक की लड़कियां दीवानी हुआ करती थी। इवांस के प्रति दीवानगी तो आज भी लोगों में बरकरार है इसी लिए जब कैप्टन ने एवेंजर्स एंड गेम में थॉर का हथौड़ा उठाया को सिनेमाघरों में खुशी की चीख-पुकार मच गयी वहीं जैसे ही उन्हें लोगों ने आखिर में बूढ़े अवतार में देखा तो वगह निराश हो गये की अब आयरन मैन की तरह ही कैप्टन अमेरिका का सफर भी खत्म हो गया।

 

इसे भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan ने कमाई के मामले में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार किया

 

अब हम आपको कैप्टन अमेरिका से जुड़ी एक खुशखबरी देना चाहते हैं। है तो यह खुशखबरी लेकिन कुछ लड़कियों का दिल भी इसे सुनकर टूटने वाला है। क्रिस इवांस उर्फ कैप्टन अमेरिका ने शादी कर दी है। पेज छह के अंदरूनी सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आयी है उसके अनुसार 'एवेंजर्स' स्टार ने अपने बोस्टन-क्षेत्र के घर में एक अंतरंग समारोह के दौरान अभिनेत्री अल्बा बैप्टिस्टा (Alba Baptista) से शादी कर ली।

 

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | टीवी शो Shiv Shakti- Tap Tyaag Tandav के नये प्रोमो ने मचा दी सोशल मीडिया पर हलचल

 

आउटलेट का कहना है कि शादी को काफी प्राइवेट रखा गया और इस शादी में केवल खास मेहमान और दोस्त ही शामिल हुए हैं।  42 वर्षीय एवेंजर्स स्टार ने  26 वर्षीय वॉरियर नन अभिनेत्री के साथ जिंदगी बिताने का वादा किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़