Nusrat Fateh Ali Khan के अनसुने गानों का एल्बम ‘Chain of Light’ सितंबर में होगा रिलीज

Nusrat Fateh Ali Khan
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसने 20 सितंबर को एक नया एल्बम जारी करने का फैसला किया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइड में पीटर ग्रेब्रियल ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे दुनिया भर के ढेरों संगीतकारों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है, लेकिन उनमें सबसे महान गायक शायद नुसरत फतेह अली खान थे....।’’

नयी दिल्ली। दुनिया भर में नुसरत फतेह अली खान के प्रशंसक एक बार फिर उनकी कव्वालियों को सुन सकेंगे क्योंकि उनके अनसुने गानों का एक नया एल्बम सितंबर को ‘रिलीज’ होने जा रहा है। दरअसल ब्रिटिश संगीतकार पीटर गेब्रियल के ‘रियल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ के अभिलेखागार में नुसरत के गानों का एक पुराना टेप मिला है।जिसका शीर्षक ‘चेन आफ लाइट’ है। कंपनी ने 1989 में खान के साथ अनुबंध किया था और 90 के दशक में उनके कई एल्बम रिलीज किए थे। 

एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसने 20 सितंबर को एक नया एल्बम जारी करने का फैसला किया है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइड में पीटर ग्रेब्रियल ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे दुनिया भर के ढेरों संगीतकारों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है, लेकिन उनमें सबसे महान गायक शायद नुसरत फतेह अली खान थे....।’’ उन्होंने कहा, जब हमें पता चला कि यह टेप हमारी लाइब्रेरी में है तो यह वास्तव में बहुत खुशी की बात थी...। नुसरत का निधन 1997 में हो गया था, उस वक्त उनकी उम्र महज 48 वर्ष थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़