अपने से 20 साल बड़े Bradley Cooper को डेट कर रही है Gigi Hadid, इटली से दोनों के रोमांस की तस्वीरें हुईं वायरल

Gigi Hadid
Instagram
एकता । Sep 3 2024 5:20PM

31 अगस्त को कूपर और हदीद अपने ए-लिस्ट दोस्तों के साथ इटली के पाल्मारोला तट पर नौका यात्रा का आनंद लेते हुए दिखे। इस दौरान दोनों रोमांटिक होकर एक दूसरे को किस करते हुए कैमरों में कैद हो गए।

हॉलीवुड स्टार मॉडल जीजी हदीद और अभिनेता ब्रैडली कूपर का रिश्ता आगे बढ़ रहा है। दोनों को हाल ही में इटली के सार्डिनिया में रोमांटिक होते स्पॉट किया गया। बता दें, इस ट्रिप पर कूपर की बेटी ली डे सीन कूपर और मार्गोट रोबी और उनके पति टॉम एकरले और मार्वल अभिनेता बेनेडिक्ट कंबरबैच भी उनके साथ मौजूद थे।

31 अगस्त को कूपर और हदीद अपने ए-लिस्ट दोस्तों के साथ इटली के पाल्मारोला तट पर नौका यात्रा का आनंद लेते हुए दिखे। इस दौरान दोनों रोमांटिक होकर एक दूसरे को किस करते हुए कैमरों में कैद हो गए। लुक की बात करें तो जीजी ने सफेद रंग के कपड़ों में नजर आ रही थी, वहीं कूपर ग्रे टी-शर्ट और हरे रंग की स्विमिंग शॉर्ट्स पहने हुए थे। हदीद और कूपर के अलावा बार्बी स्टार मार्गोट रोबी भी याच पर मौजूद थीं। अभिनेत्री एक काली बिकनी में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं। डॉक्टर स्ट्रेंज अभिनेता बेनेडिक्ट कंबरबैच एक लंबी ड्रेस पहने दिखाई दिए।

इसे भी पढ़ें: Venice Film Festival 2024 में एंजेलिना जोली की फिल्म Maria को मिला 8 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन, भावुक हुईं अभिनेत्री

डेलीमेल डॉट कॉम से बात करने वाले एक सूत्र ने बताया, 'ब्रैडली ने पहले ही तय कर लिया है कि वह जीजी से शादी के लिए पूछेंगे। यह कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने अपने रिश्ते की शुरुआत में ही परिवार और शादी के बारे में चर्चा की। वे कुछ समय से एक-दूसरे के लिए और अपनी योजनाओं के लिए प्रतिबद्ध हैं, और अब यह केवल कब की बात है।'

इसे भी पढ़ें: Venice Film Festival में Beetlejuice Beetlejuice का वर्ल्ड प्रीमियर, Jenna Ortega के रेड कार्पेट लुक ने लूटी महफिल

हदीद और कूपर की रिश्ते की अफवाह पहली बार अक्टूबर 2023 में उड़ी थी। तब लेकर अबतक दोनों को कई मौको पर साथ देखा जा चुका है। दोनों लंदन, कैलिफ़ोर्निया, वेगास और अन्य कई जगहों के रेस्तरां में खाना खाते हुए स्पॉट हो चुके हैं। इसके अलावा एक रिपोर्ट के अनुसार, पेनसिल्वेनिया के न्यू होप में कूपर ने हदीद के पारिवारिक फार्म के पास एक घर खरीदा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़