दिल के लिए हानिकारक है Ultra Processed Plant Based Foods, बढ़ा देते हैं कार्डियोवैस्कुलर रोग का खतरा

ultra processed plant based foods
Prabhasakshi
एकता । Jun 18 2024 4:43PM

हाल ही में सामने आये एक सर्वे में पता चला है कि अल्ट्रा-प्रोसेस्ड प्लांट-बेस्ड फूड्स का सेवन करने से कार्डियोवैस्कुलर रोग का खतरा बढ़ जाता है। आपको बता दें कि कार्डियोवैस्कुलर रोग दुनिया भर में समय से पहले मृत्यु का प्रमुख कारण बना हुआ है। ये 2019 में कम से कम 18.6 मिलियन लोगों की मौत का कारण बना है।

हाल के कुछ सालों में, प्लांट-बेस्ड फूड्स लोगों की डाइट का हिस्सा बन गए है। मांस, मछली या अंडे खाना छोड़ चुके हैं लोगों ने सीक कबाब और कीमा जैसे पौधों से प्राप्त वैकल्पिक खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट का हिस्सा बना लिया है, ये सोचकर कि वह स्वस्थ भोजन खा रहे हैं। हालाँकि, ऐसा है नहीं, हाल ही में सामने आये एक सर्वे में पता चला है कि अल्ट्रा-प्रोसेस्ड प्लांट-बेस्ड फूड्स का सेवन करने से कार्डियोवैस्कुलर रोग का खतरा बढ़ जाता है। आपको बता दें कि कार्डियोवैस्कुलर रोग दुनिया भर में समय से पहले मृत्यु का प्रमुख कारण बना हुआ है। ये 2019 में कम से कम 18.6 मिलियन लोगों की मौत का कारण बना है।

नया शोध क्या कहता है?

द लैंसेट रीजनल हेल्थ-यूरोप में हाल ही में किए गए एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने यूके बायोबैंक के लगभग 127,000 प्रतिभागियों के डेटा का विश्लेषण किया, जिनका 2009 से 2012 तक फॉलो-अप किया गया। फिर नौ वर्षों तक जरुरी कार्रवाई की गई। शोधकर्ताओं ने पाया कि पौधे-आधारित अल्ट्रा-प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों के से कैलोरी सेवन में 10 प्रतिशत की वृद्धि पायी गयी। इसके अलावा प्रतिभागियों में हृदय रोग का पाँच प्रतिशत ज्यादा जोखिम और हृदय रोगों से मृत्यु का 12 प्रतिशत अधिक जोखिम था। हालाँकि, चौकाने वाली बात जो शोधकर्ताओं ने देखी वो ये थी कि पूरे पौधे से बने फूड्स का सेवन करने वालों में हृदय रोग का सात प्रतिशत कम जोखिम और हृदय रोग से मृत्यु दर का 13 प्रतिशत कम जोखिम था।

इसे भी पढ़ें: International Yoga Day 2024 । लंबे समय तक बैठकर काम करने वालों के लिए फायदेमंद है Padahastasana, जानें इसे करने का सही तरीका

अल्ट्रा-प्रोसेस्ड प्लांट-बेस्ड फूड्स हानिकारक क्यों हैं?

सबसे पहले जान लीजिये कि अल्ट्रा-प्रोसेस्ड प्लांट-बेस्ड फूड्स में कौन-कौन से फूड्स आते हैं। इनमें मॉक मीट के अलावा फ्रोजन पिज्जा, प्री-मिक्स्ड मील्स, ब्रेकफास्ट सीरियल, नमकीन स्नैक्स और पैकेज्ड ब्रेड शामिल होते हैं। अल्ट्रा-प्रोसेस्ड प्लांट फूड में फाइबर, फाइटोकेमिकल्स और पानी में घुलनशील विटामिन जैसे विटामिन सी, फोलेट और राइबोफ्लेविन की कमी होती है। इनके अलावा इन फूड्स में प्रोटीन और ओमेगा 3 फैटी एसिड की भी कमी हो जाती है।

इन फूड्स के स्वाद को बेहतर बनाने के लिए इनमें अस्वास्थ्यकर वसा की मात्रा अधिक होती है जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ा सकती है। इसके अलावा इनमें चीनी और सोडियम भी मिलाया जाता है, जो दिल के दौरे के शुरुआती जोखिम को बढ़ाता है।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़