ईद के जश्न के साथ ही सेहत का भी रखें ख्याल, सेलिब्रेट करने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें

ईद का जश्न मनाने के लिए लोग पहले से ही तैयारी कर लेते हैं। ईद पर दोस्तों के साथ पार्टी का प्लान है, तो आप ईद को अच्छे तरीके और सेहत का भी ख्याल रखते हुए बना सकते हैं। इन टिप्स को फॉलो करने से आपकी पार्टी भी शानदार रहेगी और आपका त्योहार भी शानदार रहेगा और सेहत भी बढ़िया रहेगी।
ईद खुशी, अभार और एकजुटता का समय है। ईद का त्योहार स्वादिष्ट दावतों और उत्सवी इवेंट के लिए भी जाना जाता है। हालांकि, स्वस्थ तरीके से ईद मनाने से यह सुनिश्चित होता है कि हम अपनी सेहत को बनाए रखते हुए इस अवसर का आनंद लें। सोच-समझकर पौष्टिक भोजन का चयन करना, सक्रिय रहना और संयम का अभ्यास करना। हम अपनी सेहत को बेहतरीन बनाए रखने के लिए इन टिप्स को जरुर फॉलो करना चाहिए। ईद पर व्यंजनों का आनंद लेते हुए हेल्थ पर ध्यान देना भी जरुरी है। आइए आपको बताते हैं ईद पर अपनी सेहत को कैसे बनाएं रखें।
ईद पार्टी में रखें इन बातों का ध्यान
- आप अपने दोस्त या किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे हैं, तो इस बात ध्यान रखें कि खाली पेट न जाएं। क्योंकि किसी भी चीज को आप ओवरईट कर सकते हैं। जिससे ज्यादा कैलोरी का इनटेक हो सकता है।
- पार्टी में आप रोस्टेड चिकन, पनीर, कबाब जैसे आइटम का ही सेवन करें। क्योंकि इनमें तेल की मात्रा काफी कम होती है। जिससे आपकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
- ईद खुशियों का दिन होता है इस मौके पर हर चीज खाना चाहते हैं, तो आप छोटी प्लेट चुने और हर चीज थोड़ी ही खाएं।
- बिरयानी खाते समय आप अपने प्लेट में दही सलाद और चिकन की मात्रा ज्यादा रखें। इससे आपका प्लेट बैलेंस रहेगा और आप ज्यादातर मसालेदार चीजों का सेवन कर पाएंगे।
- ईद के जश्न में लोग अक्सर पानी कम पीते है, जिससे डिहाइड्रेशन भी हो सकता है। इस दिन आप कम से कम 8 से 10 गिलास पानी जरुर पिएं। आप चाहे तो नारियल पानी, छाछ,नींबू पानी को डाइट में शामिल कर सकते हैं। इससे आपका पेट ठीक रहेगा।
- पार्टी में ज्यादा देर तक खाते रहें या फिर ज्यादा देर तक बैठें नहीं। इसलिए कुछ देर वॉक जरुर करें।
अन्य न्यूज़