जानिए, सुभद्रा योजना क्या है? इससे किन-किन महिलाओं को कितनी-कितनी धनराशि नकद मिला करेगी?
भाजपा ने भी उड़ीसा विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान महिलाओं से कुछ ऐसा ही वादा की थी, जिसको साकार करते हुए उसने भगवान जगन्नाथ की छोटी बहन देवी सुभद्रा के नाम एक महत्वपूर्ण योजना चलाई है।
चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकारें, सभी महिलाओं के वोट बैंक को रिझाने के लिए चुनाव-दर-चुनाव मासिक, वार्षिक या पंच वर्षीय नगद सहायता धनराशि प्रदान करने की घोषणाएं रही हैं। ऐसा करने में भाजपा, कांग्रेस, आप, राजद, सपा आदि सियासी दलों में होड़ मची हुई हैं और सभी एक से बढ़कर एक नगदी मदद के ऑफर दे रहे हैं, ताकि महिलाएं अपने वोटों से उनकी झोलियां भर दें और वो सत्ता में विराजमान हो जाएं।
भाजपा ने भी उड़ीसा विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान महिलाओं से कुछ ऐसा ही वादा की थी, जिसको साकार करते हुए उसने भगवान जगन्नाथ की छोटी बहन देवी सुभद्रा के नाम एक महत्वपूर्ण योजना चलाई है। जिसके अंतर्गत 2024 से 2029 तक यानी अगले पांच वर्षों तक महिलाओं को 50 हजार रूपए दिए जाएंगे। इस प्रकार प्रतिवर्ष महिलाओं को 10,000 रूपये मिलेंगे, ताकि वह अपनी छोटी-मोटी जरूरतें खुद ही पूरा करने में सक्षम हो सकें।
इसे भी पढ़ें: एक ही कंपनी दे सकेगी सारे इंश्योरेंस कवर: यूनिफाइड लाइसेंस को मिल सकती है मंजूरी, 100% विदेशी निवेश संभव
बताया गया है कि उड़ीसा की भाजपा सरकार सुभद्रा योजना के तहत एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को हर साल 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करेगी। यह राशि हर साल दो किश्तों में प्रदान की जाएगी। कहने का मतलब यह कि हर साल 5-5 हजार रुपये की दो किस्तों में ये रकम दी जाएगी। पहले 5,000 रुपये राखी पूर्णिमा (रक्षाबंधन) पर और दूसरे 5,000 रुपये अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) पर दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि गत 17 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर उड़ीसा की महिलाओं के लिए 'सुभद्रा योजना' की शुरुआत की। जिसके तहत ओडिशा सरकार महिलाओं को हर साल 10,000 रुपये देगी। यह पैसा 21 से 60 साल आयु वर्ग की महिलाओं के खाते में सीधे ट्रांसफर किया जाएगा। इसके अलावा, इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को सुभद्रा डेबिट कार्ड भी जारी किया जाएगा।
लिहाजा, आइए यहां जानते हैं कि कौन-कौन महिलाएं इस योजना के लिए पात्र हैं और इसका लाभ लेने के लिए उन्हें क्या-क्या करना होगा। जहां तक सवाल है कि सुभद्रा योजना क्या है? तो जवाब यही होगा कि सुभद्रा योजना ओडिशा सरकार की एक बड़ी पहल है, जिसका मकसद महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। इसके लिए सरकार लाभार्थियों को सुभद्रा कार्ड देगी और अगले पांच वर्षों के लिए हर साल आर्थिक सहायता के रूप में 10,000-10,000 प्रदान करेगी। इस तरह से इस योजना की पात्र लाभार्थी महिलाओं को कुल 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी। ये रुपये पांच वर्षों में हर साल 10-10 हजार रुपये के तौर पर दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि सुभद्रा कार्ड एक डेबिट कार्ड है जो सभी लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा, ताकि उन्हें अपने खाते से रुपये निकालने में आसानी हो। सवाल है कि क्या किसी अन्य आर्थिक योजना का लाभ ले रही महिलाओं को सुभद्रा योजना का लाभ मिलेगा? तो जवाब होगा- बिल्कुल नहीं। जो महिलाएं अन्य योजनाओं के तहत 1,500 रुपये हर महीने या ज्यादा पा रही हैं, वे इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकतीं हैं।
जहां तक सवाल है कि सुभद्रा योजना के तहत पुरस्कार कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है? तो जवाब होगा कि यह कार्यक्रम डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए है, जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत या शहरी स्थानीय निकाय में सबसे ज्यादा डिजिटल लेन-देन करने वाली 100 महिलाओं को 500 रुपये का अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा। यह योजना ओडिशा के सभी 30 जिलों में लागू होगी। आवेदक महिलाओं को ओडिशा की निवासी होना चाहिए। उम्र 21 वर्ष से कम और 60 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, आर्थिक स्थिति और रोजगार से संबंधित दूसरी शर्तों को भी पूरा करना होगा।
जहां तक पात्रता का सवाल है तो जवाब यही होगा कि इस योजना के लिए 21 वर्ष से कम या 60 वर्ष से ज्यादा उम्र वाली महिलाएं अप्लाई नहीं कर सकतीं हैं। साथ ही वो महिलाएं भी पात्र नहीं हैं, जो निर्धारित सीमाओं से ज्यादा आर्थिक सहायता प्राप्त कर रही हैं। सार्वजनिक प्रतिनिधि और जिनके पास कुछ संपत्तियां या आय के स्रोत हैं, वे अयोग्य हैं। वहीं, 2.50 लाख रुपये सालाना से ज्यादा आय वाले परिवारों की महिलाएं भी इस योजना के लिए अयोग्य हैं।
सवाल है कि सुभद्रा योजना के आवेदन पत्र महिलाएं कहां से प्राप्त कर सकती हैं? तो जवाब होगा कि स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्रों, ब्लॉकों, मोबाईल सेवा केंद्रों और सामान्य सेवा केंद्रों से आवेदन पत्र लिए जा सकते हैं। वहीं, महिलाएं अपने भरे हुए आवेदन पत्र को सामान्य सेवा केंद्रों या मोबाइल सेवा केंद्रों पर जमा कर सकती हैं। आवेदन पत्र निःशुल्क हैं। साथ ही आवेदकों को इसे जमा करते वक्त भी कोई शुल्क नहीं देना है।
वहीं, सवाल है कि इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं? तो जवाब होगा कि इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://subhadra.odisha.gov.in/ पर जाकर महिलाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। सुभद्रा योजना के लिए अपेक्षित दस्तावेज के रूप में आवेदकों को आधार कार्ड, आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर और डीबीटी-सक्षम बैंक खाते से जुड़े दस्तावेज जमा करने होंगे।
वहीं, जिसके पास ऐसे खाते नहीं होंगे, उन आवेदक को उनके आधार कार्ड से जुड़ा डीबीटी-सक्षम बैंक खाता खोलने और लिंक करने का अवसर दिया जाएगा।
सवाल है कि इस योजना की लाभार्थी महिलाएं ई-केवाईसी प्रक्रिया कैसे पूरी कर सकती हैं? तो जवाब होगा कि लाभार्थी महिलाएं अपने आधार नंबर का इस्तेमाल कर सुभद्रा पोर्टल या मोबाइल एप्लिकेशन पर फेस-ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकती हैं। उनकी पात्रता की जांच सरकारी डेटाबेस के जरिए और अगर जरूरत पड़ी तो फील्ड जांच के माध्यम से की जाएगी।
- कमलेश पांडेय
वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार
अन्य न्यूज़