जानिए, लाडली बहना योजना क्या है? आप इसके पात्र हैं या नहीं? यदि हैं तो फिर हर महीने उठाइए 1250 रुपए का लाभ

Ladli Behna Yojana
ANI
कमलेश पांडे । Aug 27 2024 5:49PM

लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश की महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बनाई हुई एक लोककल्याण कारी योजना है। जिसकी शुरुआत 28 जनवरी 2023 को मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी।

देश में महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता, उनके स्वास्थ्य में निरंतर अपेक्षित सुधार और अपने परिवार के फैसलों में उनकी प्रभावी भूमिका को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा लाडली बहना योजना लाई गई है, जिसका फायदा अब लाखों महिलाओं को मिल रहा है। खास बात यह कि जहां पहले अविवाहित महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलता था, वहीं अब उन्हें भी इस योजना में शामिल कर लिया गया है। इस योजना के तहत महिलाओं को 1250 रुपए प्रति माह दिए जाते हैं।

आपको पता होना चाहिए कि केंद्र सरकार अपने नागरिकों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए अनेक योजनाएं लागू करती है। वहीं, अलग-अलग राज्य सरकारें भी इसी तरह की कुछ आवश्यक पहल करती रहती हैं, ताकि लोग खुशहाल रहें। इसी क्रम में मध्य प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तत्कालीन भाजपाई मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2023 में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू की थी। अभी वो मोदी सरकार में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री हैं। तब उनके द्वारा शुरू की हुई इस योजना के तहत महिलाओं को प्रत्येक माह एक निश्चित धनराशि दी जाती है। यह धनराशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से सीधे उनके खातों में जमा यानी ट्रांसफर की जाती है ताकि बिचौलियों की भूमिका ना के बराबर रहे और महिलाओं को इस सहायता राशि का पूरा लाभ मिल सके। इस योजना के तहत अब तक 15 किस्तें वितरित की जा चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: शुरू करना है अपना बिजनेस? हर तरह से मदद करेंगी केंद्र सरकार की ये 5 योजनाएं

हाल ही में 5 अगस्त को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस योजना की 15वीं किस्त जारी की है। इससे पहले 5 जुलाई को 14वीं क़िस्त जारी करते हुए उन्होंने इस बात का ऐलान किया था कि अब से हर महीने यह राशि महीने की 5 तारीख को जारी की जाएगी। इसी घोषणा के तहत गत 5 अगस्त को भी धनराशि जारी कर दी गई। जबकि जुलाई से पहले यह राशि हर महीने की 10 तारीख को जारी की जाती थी। बताया गया है कि इस मुनासिब पहल का उद्देश्य महिलाओं को नियमित रूप से वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वो अपनी छोटी-मोटी जरूरतों के लिए किसी के ऊपर आश्रित न रहें। साथ ही उन्हें लगातार वित्तीय सहायता भी मिलती रहे।

# समझिए, लाडली बहना योजना क्या है?

लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश की महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बनाई हुई एक लोककल्याण कारी योजना है। जिसकी शुरुआत 28 जनवरी 2023 को मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी। अभी वो केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री हैं।समझा जाता है कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना ही लाडली बहन योजना का मुख्य उद्देश्य है। बता दें कि इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से जहां हर महीने 1000 रुपये दिए जाते थे, वहीं वर्ष 2023 में रक्षाबंधन पर शिवराज सिंह चौहान ने इस धनराशि में 250 रुपए का इजाफा कर दिया था, जिसके चलते अब इस योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं को प्रत्येक महीने 1250 रुपए मिलते हैं। एक आंकड़ों के अनुसार, लाडली बहना योजना से तकरीबन 4 लाख 77 हजार महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। बाद में कई राज्य सरकारों ने अलग-अलग तरीकों से इस योजना को लागू किया, जबकि अन्य राज्यों की सरकारों पर इस तरह की योजना को अविलंब चालू करने का जनदबाव है।

# जानिए, कौन-कौन उठा सकता है लाडली बहन योजना का लाभ 

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा संचालित लाडली बहना योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इसलिए इस योजना के लिए सिर्फ वही महिलाएं पात्र हैं जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है। साथ ही, उसके परिवार का कोई भी सदस्य करदाता (टैक्सपेयर) नहीं होना चाहिए। वहीं, कृषक परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, पात्रता मानदंड में यह भी शामिल है कि परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए। इस प्रकार से ये कड़ी शर्तें यह सुनिश्चित करती हैं कि इस आकर्षक योजना का लाभ सिर्फ उन महिलाओं तक पहुंचे जिन्हें वास्तव में वित्तीय सहायता की आवश्यकता है। एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि इस योजना में किये गए ताजा बदलाव के मुताबिक अब 21 वर्ष या उससे अधिक उम्रवय की अविवाहित महिलाओं को भी लाडली बहन योजना में शामिल किया गया है। दरअसल, इस विस्तार का उद्देश्य उन महिलाओं को व्यापक आर्थिक सहायता प्रदान करना है जिनके पास वित्तीय सुरक्षा के अन्य साधन नहीं हैं। अविवाहित महिलाओं को शामिल करना राज्य में अधिक महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा और प्रभावी कदम है, जिसकी जरूरत इस योजना को लागू किये जाने के बाद से ही महसूस की जा रही थी।

# लाडली बहना योजना के इन फायदे को भी समझिए

प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में हर माह 1250 रुपये की राशि दी जाती है। यदि कोई महिला 60 वर्ष से कम उम्र की है और किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहले से ही प्रति माह 1250 रुपये से कम धनराशि प्राप्त कर रही है, तो उस महिला को भी 1250 रुपये तक की राशि दी जाएगी, जिससे उसको भी अफसोस नहीं रहेगा।

# लाडली बहना योजना के लिए ये हैं पात्रताएं

लाडली बहन योजना के लिए आवेदक को मध्य प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक महिला अविवाहित या विवाहित हो सकती है। विवाहित महिलाओं में विधवा और तलाकशुदा महिलाएं भी शामिल हैं। इसके साथ ही जिस साल आवेदन किया जाए, उस साल के 1 जनवरी को आवेदक की उम्र 21 वर्ष पूरी हो चुकी होनी चाहिए। वहीं, अधिकतम उम्र 60 वर्ष से कम होनी चाहिए। क्योंकि इसके बाद से वृद्धावस्था पेंशन शुरू हो जाती है।

# जानिए, कौन-कौन महिलाएं नहीं हैं लाडली बहना योजना के लिए पात्र

वो महिलाएं, जिनके परिवार की घोषित वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से अधिक है लाडली बहना योजना के लिए पात्र नहीं हैं। वहीं, यदि किसी महिला के परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता है या केंद्र व राज्य सरकार की नौकरी में है, तो वो महिला भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती है।

# समझिए, क्या है इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया

लाडली बहना योजना के लिए आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत और वार्ड कार्यालय के साथ-साथ लाडली बहना पोर्टल पर भी ऑनलाइन उपलब्ध हैं। आवेदक महिलाओं को आवेदन फॉर्म फोटो के साथ भरना होगा। लाडली बहना योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in के जरिये किया जा सकता है। इसके अलावा ऑफलाइन मोड से आवेदन करने की प्रक्रिया भी उपलब्ध है। बस, लाडली बहना योजना के लिए अप्लाई करते वक्त आवेदक के पहचान पत्र चाहिए। इसके साथ ही आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर भी भरना होगा। आवेदन फॉर्म में आवेदक को अपनी फोटो लगानी होगी। इतना कुछ जुटाकर आराम से फार्म भरिये और योजना का लाभ उठाइए।

लाडली बहन योजना, क्या है लाडली बहन योजना, लाडली बहन योजना का लाभ, शिवराज सरकार, मध्य प्रदेश सरकार, मोहन यादव, शिवराज सिंह चौहान, लाडली बहना पोर्टल, केंद्र सरकार

- कमलेश पांडेय

वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़