MI vs CSK Highlights: मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को वानखेड़े में रौंदा, रोहित शर्मा ने खेली तूफानी पारी

Mumbai Indians
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 20 2025 11:28PM

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 26गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया।

मुंबई इंडियंस ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 26गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 15.4 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। इस दौरान रोहित ने नाबाद 76 रन और सूर्या ने 68 रन बनाए। वहीं चेन्नई के लिए जडेजा ने एक विकेट झटका। 

आईपीएल 2025 के इस एकतरफा मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर लगातार मुंबई ने तीसरी जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस इस जीत से आठ अंक लेकर कोलकाता नाइटराइडर्स को हटाकर तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई जबकि चेन्नई सुपर किंग्स चार अंक से अंतिम स्थान पर बनी रहेगी। 

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 63 रन की पार्टनरशिप हुई। रिकल्टन 19 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद रोहित शर्मा (नाबाद 76 रन) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 68 रन) के नाबाद अर्धशतकों तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 54 गेंद में 114 रन की अटूट साझेदारी हुई और दोनों बल्लेबाज नाबाद लौटे।

इससे पहले टॉस गंवाकर बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने धीमी शुरूआत की। डेब्यू करने वाले 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने 15 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 32 रन का अहम योगदान दिया। फिर दुबे और जडेजा ने चौथे विकेट के लिए 50 गेंद में 79 रन की अहम साझेदारी बनाई। सातवें ओवर में चौथे नंबर पर भेजे गए जडेजा ने 35 गेंद में चार चौके और दो छक्के से अर्धशतकीय पारी खेली जिससे टीम ने अंतिम पांच ओवर में 58 रन जुटाये। दुबे ने 32 गेंद की पारी के दौरान चार छक्के और दो चौके लगाए। 

सीएसके ने रचिन रविंद्र (05) के रूप में पहला विकेट 16 रन के स्कोर पर गंवा दिया। इसके बाद शेख रशीद (19) और म्हात्रे ने 22 गेंद में 41 रन जोड़े। पर इसमें म्हात्रे के शॉट आकर्षक रहे। उन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद का सामना करते हुए इसे चौके के लिए भेज दिया। अश्विनी कुमार की तीसरी गेंद को उन्होंने डीप मिडविकेट पर छक्के के लिए भेजा और चौथी पर फिर छक्का जड़ दिया। पर म्हात्रे की पारी सातवें ओवर में दीपक चाहर की लेग कटर गेंद पर खत्म हुई। उनकी गेंद को उठाने के प्रयास में वह लांग ऑन पर मिचेल सेंटनर के हाथों लपके गए। बाएं हाथ के स्पिनर सेंटनर ने फिर रशीद का विकेट झटक लिया। 

 सीएसके की टीम 13वें ओवर तक तीन विकेट पर 92 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन दुबे ने जिम्मेदारी से खेलते हुए हार्दिक पंड्या के ओवर में मिड विकेट पर छक्का जड़ा, फिर ट्रेंट बोल्ट पर एक चौका और फाइन लेग पर छक्का जड़कर उनके ओवर में 15 रन जुटाए। 16वें ओवर में दुबे ओर जडेजा ने बायें हाथ के गेंदबाज अश्विनी कुमार पर तीन छक्के और एक चौका लगाकर 24 रन जुटाकर वापसी का प्रयास किया। पर दुबे अगले ओवर में बुमराह का शिकार हो गए। मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके। दीपक चाहर, अश्विनी कुमार और मिचेल सेंटनर को एक एक विकेट मिला। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़