IPL 2025: Virat Kohli ने रचा इतिहास, आईपीएल में किया अद्भुत कारनामा

Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 20 2025 8:07PM

आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में एक और अर्धशतक जड़ आरसीबी के स्टार बल्लेबा विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। किंग कोहली इस रंगारंग लीग में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा है।

पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में एक और अर्धशतक जड़ आरसीबी के स्टार बल्लेबा विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। किंग कोहली इस रंगारंग लीग में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा है। कोहली के बल्ले से ये बेहतरीन शतक अहम मौके पर आया है। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को 158 रनों का टारगेट दिया था। इस स्कोर का पीछा करते हुए फिल साल्ट पहले ही ओवर में आउट हो गए थे। जिसके बाद कोहली ने मैच को अपनी जीत में बदला। 

विराट कोहली का ये आईपीएल में 67वां 50+ स्कोर है। इससे पहले डेविड वॉर्नर ने ये कारनामा 66 बार किया था। अब कोहली आईपीएळ के इतिहास में सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली- 67 

डेविड वॉर्नर- 66

शिखर धवन- 53

 रोहित शर्मा- 45

केएल राहुल- 43

विराट कोहली के आईपीएल करियर की बात करें तो, ये उनके करियर का 260वां मैच है, वह अभी तक 59 अर्धशतक और 8 शतक जड़ चुके हैं। विराट के नाम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़