क्या सच में रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट के हर रिकार्ड को तोड़ सकते है ?
रोहित शर्मा का टेस्ट कॅरियर कुछ दिनों पहले पटरी पर लौटा है। वह अब भारतीय टीम के लिए सफेद जर्सी में ओपनिंग कर रहे है। इससे पहले वो टेस्ट में मिडिल आर्डर में खेलते थे जहां 400 जैसा रिकार्ड बनाना या तोड़ना काफी मुश्किल था।
टेस्ट क्रिकेट में इस समय व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर ब्रायन लारा के नाम है। ब्रायन लारा ने लगभग 15 साल पहले 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन बनाए थे, जो आज भी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी है। उस दिन के बाद से टेस्ट क्रिकेट के कई महान बल्लेबाज इस रिकार्ड के करीब तो पहुंचे लेकिन तोड़ नहीं पाएं। लेकिन हाल ही में जब कंगारू खिलाड़ी डेविड वार्नर ने 300 रनों का आंकडा पार किया तो लगा वो इस रिकार्ड को तोड़ देंगे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पारी डिक्लेयर कर दी और यह काम अधूरा रह गया। लेकिन वार्नर ने वर्ल्ड क्रिकेट के एक बल्लेबाज का नाम लिया जो इस रिकार्ड को तोड़ने का दम रखता है और वह एक भारतीय है। वार्नर के इस जवाब ने सवाल खड़े कर दिए है कि 15 के अचूक टेस्ट रिकार्ड को एक भारतीय ही तोड़ सकता है। क्योंकि वह रिकार्ड तोड़ने के करीब आकर भी काफी दूर रह गए थे। वार्नर की मुराद सिर्फ और सिर्फ एक भारतीय ही कर सकता है वही खिलाड़ी ब्रायन लारा के सबसे बड़े रिकार्ड को भी तोड़ेगा।
इसे भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के ये महामानव खिलाड़ी भविष्य में धमाल मचा सकता है !
दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में 335 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद वार्नर से जब पूछा गया कि आपको क्या लगता है एक दिन यह 400 का रिकार्ड टूट सकता है तो वार्नर ने कहा कि “मुझे लगता है कि यह व्यक्तिगत खिलाड़ी पर निर्भर करता है। हमारे यहां बाउंड्री काफी लंबी है, कभी कभी चीजें काफी मुश्किल हो जाती हैं। जब थकान हावी होती है तो कड़े प्रयास करना और बड़े शाट खेलना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि अंत में मैंने तेजी लाने के लिए दो रन लेने का प्रयास किया, क्योंकि मैं सोच ही नहीं पा रहा था कि मैं गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा सकता हूं। मुझे लगता है कि अगर मुझे किसी खिलाड़ी का नाम लेना है, तो एक दिन रोहित शर्मा ऐसा कर सकते हैं।''
जाहिर है डेविड वार्नर यहां पर रोहित शर्मा का नाम ले रहे है कि वह विश्व क्रिकेट में अकेले बल्लेबाज है। जो 400 रनों के रिकार्ड को तोड़ सकते है। लेकिन ऐसा क्यों है कि हिटमैन यानि कि रोहित शर्मा ही इस रिकार्ड को तोड़ सकते है। वर्ल्ड क्रिकेट में आखिर रोहित ही क्यों है जो ये कारनामा करने का दम रखते है।
दरअसल रोहित का टेस्ट कॅरियर कुछ दिनों पहले पटरी पर लौटा है। वह अब भारतीय टीम के लिए सफेद जर्सी में ओपनिंग कर रहे है। इससे पहले वो टेस्ट में मिडिल आर्डर में खेलते थे जहां 400 जैसा रिकार्ड बनाना या तोड़ना काफी मुश्किल था। लेकिन अब हिटमैन के पास इस रिकार्ड को तोड़ने का पूरा समय होगा। वैसे भी वनडे में रोहित शर्मा 3 दोहरे शतक लगा चुके है। वनडे क्रिकेट का बेस्ट स्कोर जो कि नाबाद 264 रन है वह रोहित के नाम है। जिसकी वजह से रोहित इस रिकार्ड को तोड़ने के सबसे बड़े दावेदार दिखाई देते है। क्योंकि रोहित जिस तरह से गियर बदलते है उसका कोई जवाब नहीं है। क्रिकेट का कोई भी फार्मेट हो रोहित किसी भी वक्त अपनी पारी की गति बढ़ा सकते है और इसके साथ मजबूत तकनीक और शानदार टेंपरामेंट हिटमैन के सफल होने का कारण है।
इसे भी पढ़ें: ब्रायन लारा के 400 रन को पीछे छोड़ने का एक मौका और मिलेगा: वॉर्नर
साफ है भारत के लिए अगर टेस्ट क्रिकेट में अभी तक किसी ने तिहरा शतक जड़ा है तो वो वीरेंद्र सहवाग और करूण नायर है। सहवाग 300 का कारनामा 2 बार कर चुके है। वहीं नायर ने एक बार तिहरा शतक जड़ा है। अभी रोहित टेस्ट क्रिकेट में 300 नहीं लगा चुके है लेकिन सबको ये उम्मीद है कि जिस दिन रोहित का बल्ला आग उगलेगा उस दिन हर रिकार्ड ढेर होंगे।
वैसे भी जब 1994 में ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 375 रन का स्कोर खड़ा किया था तो इसे मैथ्यू हेडन ने जिंबाब्वे के खिलाफ 2003 में 380 रन बनाकर तोड़ा था। उसके एक साल बाद 2004 में लारा इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन बनाकर फिर से टॉप पर पहुंच गए। क्रिकेट में हर रिकार्ड टूटने के लिए ही बनते है जिसकी वजह से ये उम्मीद है कि एक दिन रोहित शर्मा इस रिकार्ड को तोड़ेंगे और सफेद जर्सी की क्रिकेट में भी टॉप पर पहुंचेंगे।
- दीपक कुमार मिश्रा
अन्य न्यूज़