रंग में लौटे यूज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव, अपनी टीम के लिए कर रहे कमाल, टीम इंडिया में हो सकती है वापसी
यूज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को कुलचा के रूप में जाना जाता है। यह जोड़ी टीम इंडिया को कई बड़े मुकाबलों में जीत दिलाने में कामयाब हुई है। एक वक्त था जब यह दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खूब खेला करते थे।
रविवार को आईपीएल में दो अहम और महत्वपूर्ण मुकाबले हुए थे। एक मुकाबले में जहां दिल्ली की टीम ने कोलकाता को हरा दिया तो वहीं दूसरे मुकाबले में लखनऊ पर राजस्थान रॉयल्स की टीम भारी पड़ी। हालांकि दोनों मुकाबलों में देखें तो मैन ऑफ द मैच स्पिन गेंदबाज रहे। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले में कुलदीप यादव मैन ऑफ द मैच रहे जबकि लखनऊ और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में मैन ऑफ द मैच बने यूज़वेंद्र चहल। यूज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को कुलचा के रूप में जाना जाता है। यह जोड़ी टीम इंडिया को कई बड़े मुकाबलों में जीत दिलाने में कामयाब हुई है। एक वक्त था जब यह दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खूब खेला करते थे।
इसे भी पढ़ें: IPL: लगातार चार हार से मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों में निराशा, नीता अंबानी ने फोन कर बढ़ाया हौसला
हालांकि धीरे-धीरे दोनों टीम इंडिया से दूर होते गए। यूज़वेंद्र चहल बेंगलुरु के लिए खेलते दिखाई दे रहे थे तो वही कुलदीप यादव आउट ऑफ फॉर्म दिख रहे थे। हालांकि, कुछ दिनों पहले दोनों ही खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी जरूर हुई है लेकिन धाकड़ प्रदर्शन की अब भी दरकार थी। वर्तमान में चल रहे आईपीएल मुकाबलों को देखें तो यूज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कुलदीप यादव इस समय दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने अब तक चार मुकाबले में 10 विकेट हासिल किए हैं। वहीं अगर यूज़वेंद्र चहल की बात करें तो उन्होंने चार मुकाबले में 11 विकेट हासिल किए हैं। यूज़वेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: उठ गया KKRvsDC मैच के दौरान वायरल हुई 'मिस्ट्री गर्ल' से पर्दा! रातों-रात बढ़े 18 हजार फॉलोअर्स
पर्पल कैप की रेस में सबसे ऊपर यूज़वेंद्र चहल हैं। दूसरे नंबर पर उमेश यादव हैं जबकि तीसरे नंबर पर कुलदीप यादव का कब्जा है। यूज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव दोनों ने एक-एक मुकाबले में चार-चार विकेट चटकाए हैं। ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि एक बार फिर से दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी करते दिखाई देंगे। इस बार के टी-20 विश्व कप के दौरान भी इन खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। बात यूज़वेंद्र चहल की करें तो उन्होंने उन्होंने टीम इंडिया के लिए 61 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिसमें 104 विकेट चटकाए हैं जबकि T20 के 54 मुकाबले में 68 विकेट लिए हैं। कुलदीप ने 66 एकदिवसीय मुकाबलों में 109 विकेट हासिल किए हैं जबकि 24 T20 में 41 विकेट लिए हैं। कुलदीप ने भारत के लिए सात टेस्ट मुकाबले भी खेले हैं।
अन्य न्यूज़