अफगानिस्तान टीम ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए किया क्वॉलिफाई

Afghanistan
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 7 2023 3:42PM

अभी तक अफगानिस्तान टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। जहां उसने अपने पिछले तीन मैचों में जीत हासिल की है। इसके साथ ही अफगानिस्तान टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई किया है। अफगान टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा होगी।

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान टीम मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेल रही है। वहीं अभी तक टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। जहां उसने अपने पिछले तीन मैचों में जीत हासिल की है। इसके साथ ही अफगानिस्तान टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई किया है। अफगान टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा होगी। 

बता दें कि, सोमवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दिल्ली में खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई टीम की 3 विकेट से हार के बाद अफगानिस्तान टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा। अफगान टीम ने इस वर्ल्ड कप में 7 मैच खेले हैं और 4 में जीत हासिल की है। अफगानिस्तान ने कई बड़ी टीमों को मात दिया, जिसमें इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड्स शामिल है। 

बता दें कि, अफगानिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। उसे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे। फिलहाल उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के बाद साउथ अफ्रीका से भिड़ना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़