ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान मार्क टेलर बोले, कोहली ‘विश्व क्रिकेट में बहुत ही प्रभावशाली खिलाड़ी’

kohli

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विराट कोहली विश्व क्रिकेट में काफी प्रभावशाली खिलाड़ी है लेकिन मुझे लगता है कि वह आक्रामक क्रिकेटर और एक सम्मानजनक व्यक्ति के रूप में खुद को पेश करने में बहुत ही अच्छा काम करता है।

मेलबर्न।ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर को लगता है कि विराट कोहली विश्व क्रिकेट में ‘बहुत ही प्रभावशाली खिलाड़ी’ हैं जो आक्रामक क्रिकेटर और महान व्यक्ति दोनों की भूमिकायें बेहतरीन ढंग से निभाते हैं। करिश्माई भारतीय कप्तान का दर्जा रिकार्ड पारियां खेलने के बाद बढ़ता ही जा रहा है। टेलर ने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह विश्व क्रिकेट में काफी प्रभावशाली खिलाड़ी है लेकिन मुझे लगता है कि वह आक्रामक क्रिकेटर और एक सम्मानजनक व्यक्ति के रूप में खुद को पेश करने में बहुत ही अच्छा काम करता है। मुझे लगता है कि वह इसमें बहुत ही अच्छा कर रहा है। ’’ आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि कोहली बेहद ही सम्मान के साथ प्रभावशाली व्यक्तित्व की जिम्मेदारी निभाता है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह इस जिम्मेदारी को बहुत सम्मान के साथ निभाता है। जब आप उसे खेलते हुए देखो तो वह अपनी इच्छा के अनुसार काम करता है। ’’

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने कहा- हम उनसे नफरत करते हैं

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कई बार उनसे बात की है, मैंने पाया है कि वह खेल का, इसे खेलने वालों का और जो इस खेल चुके हैं, उनका बहुत ही सम्मान करता है। ’’ भारत को 2005-07 तक कोचिंग देने वाले ग्रेग चैपल ने कहा कि भारतीय कप्तान ‘विश्व क्रिकेट में सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक हैं’ जो अपनी राय देने में हिचकिचाते नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह निश्चित रूप से विश्व क्रिकेट में मौजूदा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों और सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक हैं। ’’ चैपल ने कहा, ‘‘उनके विचार काफी मजबूत होते हैं और वह इनके बारे में बोलने में भी हिचकिचाते नहीं हैं, वह अपने शब्दों पर बरकरार रहने में खुश रहते हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसे टेस्ट क्रिकेट पसंद है और वह भारत के लिये खेल रहे हैं तो देश भी टेस्ट क्रिकेट का सम्मान करेगा क्योंकि भारतीय क्रिकेट में उनकी बात का काफी महत्व है।

इसे भी पढ़ें: स्पोर्ट्स कार रेसर जिम पेस का 59 वर्ष के उम्र में निधन, कोरोना से थे संक्रमित

अगर भारतीय कप्तान टेस्ट क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं लेता तो इसका असर पड़ता। ’’ आस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लीमैन को लगता है कि कोहली टेस्ट श्रृंखला में एकमात्र टेस्ट में खेलेंगे और इसे जीतने के लिये काफी उत्साहित होंगे। वह जनवरी के शुरू में अपने पहले बच्चे के जन्म के लिये अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ होने के लिये शुरूआती टेस्ट खेलने के बाद घर लौट जायेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘वह इसी तरह से खेलता है, वह पूरी ऊर्जा के साथ खेलता है और हारना नहीं चाहता। ’’ लीमैन ने कहा, ‘‘वह हमेशा सीमाओं को आगे बढ़ाता है जैसा महान खिलाड़ी करते हैं। वह प्रत्येक मैच जीतना चाहता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़