स्पोर्ट्स कार रेसर जिम पेस का 59 वर्ष के उम्र में निधन, कोरोना से थे संक्रमित

Sports car racer Jim Pace dies from COVID-19 at age 59

स्पोर्ट्स कार रेसर जिम पेस का कोविड-19 से निधन हो गया है।उन्होंने 1996 में 24 घंटे की ली मैन्स रेस में भी हिस्सा लिया था, जिसमें वह 33वें स्थान पर रहे थे। उन्होंने 1990 में 24 घंटे की डेटोना रेस में भी भाग लिया था और जीटीयू श्रेणी में जीते थे।

मेम्फिस।अमेरिका के स्पोर्ट्स कार रेसर जिम पेस का कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया, वह 59 वर्ष के थे। वर्ष 1996 में 24 घंटे की डेटोना के विजेता पेस के परिवार ने कहा कि उनका मेम्फिस में शुक्रवार को निधन हो गया।

इसे भी पढ़ें: फिट और स्वस्थ कपिल देव ने गोल्फ कोर्स में वापसी पर जतायी खुशी, ट्विटर पर जारी किया ये वीडियो

उन्होंने 1996 में 24 घंटे की ली मैन्स रेस में भी हिस्सा लिया था, जिसमें वह 33वें स्थान पर रहे थे। उन्होंने 1990 में 24 घंटे की डेटोना रेस में भी भाग लिया था और जीटीयू श्रेणी में जीते थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़