माही से ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान असगर अफगान ने क्रिकेट को कहा अलविदा, खिलाड़ियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने पूर्व कप्तान असगर अफगान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया और मैच खत्म होने के बाद सभी ने असगर अफगान को कंधों पर उठा लिया। साफ शब्दों में कहें तो असगर अफगान को हीरो की तरह विदा किया गया। असगर द्वारा अचानक क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के फैसले से सभी हैरत में हैं।
दुबई। अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। आपको बता दें कि असगर अफगान ने अपना आखिरी मुकाबला नामीबिया के खिलाफ खेला। इस दौरान उन्होंने 31 रन की दमदार पारी खेली। जिसमें उन्होंने 3 चौके और एक छक्का भी जड़ा। इसके बाद जब वह मैदान से पवेलियन की ओर लौट रहे थे तब सभी खिलाड़ियों ने उनसे हाथ मिलाया और मैदान पर अफगानिस्तान के प्रशंसकों ने हाथ से सलामी दी।
Former skipper and national player @MAsgharAfghan played his last match today against Namibia, made important 31 runs and bade farewell to all formats of cricket with heavy heart. He received the guard of honor from his teammates.
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 31, 2021
📷: @GettyImages pic.twitter.com/jZK5amNQT7
इसे भी पढ़ें: T20 WC 2021: विलियमसन की रणनीति के सामने विफल हुए कोहली, इन वजहों से हारी टीम इंडिया
वहीं, अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने असगर अफगान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया और मैच खत्म होने के बाद सभी ने असगर अफगान को कंधों पर उठा लिया। साफ शब्दों में कहें तो असगर अफगान को हीरो की तरह विदा किया गया। असगर अफगान द्वारा अचानक क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के फैसले से सभी हैरत में हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 33 वर्षीय असगर अफगान का सक्सेज रेट किसी भी दूसरे अफगानी कप्तान से काफी बेहतर है।धोनी से बेहतर हैं असगर
टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की बात की जाए तो बतौर कप्तान असगर अफगान ने 52 से 42 मुकाबलों में जीत दर्ज है। जबकि इस सूची में सबसे सफलतम कप्तान माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी पीछे हैं। धोनी ने 41 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। जबकि इंग्लैंड के कप्तान इयोग मार्गन तीसरे स्थान पर हैं।Afghanistan’s ex captain Asghar Afghan who holds the highest winning streak as a captain in T20 internationals surpassing Indian legend Ms Dhoni by one extra win, decides to bid farewell with all formats of cricket in Afghanistan’s third match against Namibia at @T20WorldCup.
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 30, 2021
1/1 pic.twitter.com/4nxfeoctjj
इसे भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी जैसा कप्तान कोई नहीं! T20 विश्व कप में शर्मनाक हार के बाद बोले क्रिकेट फैंस
नामीबिया के खिलाफ मुकाबले के बाद अफगानी कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा कि कल रात उन्होंने मुझे बताया कि कल का मैच उनका आखिरी मैच होगा। मैं स्तब्ध था। यह उनका फैसला था। वह अपने कॅरियर के बारे में बेहतर जानते हैं। उन्होंने 6-7 साल कप्तानी की है और लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वह तय कर चुके थे कि यह उनका आखिरी मैच होगा। वहीं प्लेयर आफ द मैच चुने गए नवीनुल हक ने अपना पुरस्कार असगर अफगान को समर्पित किया। क्योंकि उन्होंने असगर अफगान की कप्तानी में ही अपना पहला मुकाबला खेला था।Afghanistan is back into winning colors!
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 31, 2021
Afghanistan beat Namibia by 62 runs to register their second win in the tournament. Seamers were outstanding today and took 8 wickets between them for the first time in the history of Afghanistan’s T20 international cricket. pic.twitter.com/VElFOsyVyx
अन्य न्यूज़