T20 WC 2021: विलियमसन की रणनीति के सामने विफल हुए कोहली, इन वजहों से हारी टीम इंडिया
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली के कोई भी दांव नहीं चले और टॉप ऑर्डर भी बिखर गया। टीम इंडिया ने महज 50 रन के भीतर ही अपने 4 कीमती विकेट गंवा दिए। इसी के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम बड़ा स्कोर बना पाने में सफल नहीं हो पाई।
दुबई। टी20 विश्व कप 2021 के शुरुआती दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया को हार सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले को 8 विकेट से गंवा दिया। इस दौरान कप्तान कोहली की सारी रणनीतियां केन विलियमसन के सामने विफल साबित हुई। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली के कोई भी दांव नहीं चले और टॉप ऑर्डर भी बिखर गया। टीम इंडिया ने महज 50 रन के भीतर ही अपने 4 कीमती विकेट गंवा दिए। इसी के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम बड़ा स्कोर बना पाने में सफल नहीं हो पाई।
इसे भी पढ़ें: #MentorDhoni | महेंद्र सिंह धोनी जैसा कप्तान कोई नहीं! T20 विश्व कप में शर्मनाक के बाद बोले क्रिकेट फैंस
रोहित का क्रम बदलना पड़ा भारी
टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा का क्रम बदलना कप्तान कोहली के लिए गलत साबित हुआ। दरअसल, केएल राहुल के साथ ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की और सबसे पहले ईशान किशन का ही विकेट गिरा। इसके बाद रोहित शर्मा की मैदान में एंट्री हुई। करो या मरो मुकाबले में ईशान किशन को टॉप ऑर्डर में खिलाने के लिए रोहित की काबिलियत को नजरअंदाज किया गया और वो सोढ़ी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सस्ते में ही आउट हो गए।जिसकी वजह से सारा दबाव मध्यक्रम की ओर शिफ्ट हो गया और टीम इंडिया निखरने की जगह पर ताश के पत्तों की तरह ढह गई। बतौर ओपनर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 113 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में से 80 में ओपनर की भूमिका निभाते हुए 2404 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से कई बड़े शॉट भी खेले हैं, तभी तो उन्हें 'हिटमैन' के नाम से जाना जाता है।इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की हार से बहुत आहत हुए, इसलिये मैंने संन्यास लेने का फैसला किया: असगर अफगान
फिनिशर की भूमिका निभा सकते थे राहुल
कप्तान कोहली अगर रोहत शर्मा के स्थान पर राहुल का बैटिंग ऑर्डर चेंज करते तो शायद स्कोर इससे बेहतर होता। इतना ही नहीं राहुल फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते थे। राहुल के पास मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए कई शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। राहुल ने 5 मुकाबलों में 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 87 के औसत से 174 रन बनाए हैं।ऐसे में राहुल को 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा सकता था। इतना ही नहीं राहुल बड़े-बड़े शॉट भी खेल सकते हैं। जिसकी बदौलत हार्दिक पांड्या के ऊपर से भी दबाव थोड़ा कम हो जाता। रोहित को फर्स्टडाउन भेजने के चलते कप्तान कोहली को अपना बल्लेबाजी क्रम भी बदलना पड़ा था। उन्होंने 4 नंबर पर बल्लेबाजी कर सिर्फ 9 रन ही बनाए और सोढ़ी के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे।इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2021: इंग्लैंड की नजरें सेमीफाइनल पर, श्रीलंका करेगा वापसी की कोशिश
कीवियों ने भारत के खिलाफ बनाए रखा अपना दबदबा
आईसीसी मुकबलों में न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया काफी कमजोर दिखाई देती है। साल 2007 में पहले टी20 विश्व कप से लेकर इस साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और अब टी20 विश्व कप 2021 के मुकाबलों को मिलाकर दोनों टीमों के बीच 8 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 7 मुकाबलों में से न्यूजीलैंड ने 6 में जीत दर्ज की और बारिश के चलते एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला है।Not the result we wanted, but we will look to bounce back in the matches ahead. #TeamIndia #T20WorldCup #INDvNZ pic.twitter.com/A61JjoITe1
— BCCI (@BCCI) October 31, 2021
अन्य न्यूज़