इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम का हुआ ऐलान, सूर्यकुमार यादव को मिला मौका

Suryakumar Yadav, Krunal Pandya

प्रसिद्ध कृष्णा, क्रुणाल पंड्या और सूर्यकुमार वनडे टीम में शामिल किए गए।कृष्णा और क्रुणाल को हाल में विजय हजारे ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करने जबकि सूर्यकुमार को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में शानदार बल्लेबाजी करने का इनाम मिला है। एकदिवसीय श्रृंखला 23 मार्च से शुरू होगी। तीनों मैच पुणे में खेले जाएंगे।

नयी दिल्ली। कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, आलराउंडर क्रुणाल पंड्या और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में होने वाली तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिये शुक्रवार को भारतीय टीम में चुना गया। कृष्णा और क्रुणाल को हाल में विजय हजारे ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करने जबकि सूर्यकुमार को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में शानदार बल्लेबाजी करने का इनाम मिला है। एकदिवसीय श्रृंखला 23 मार्च से शुरू होगी। तीनों मैच पुणे में खेले जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप से हटी इंडोनेशियाई और तुर्की टीम, BWF ने दी जानकारी

भारत की एकदिवसीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़