ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप से हटी इंडोनेशियाई और तुर्की टीम, BWF ने दी जानकारी
इंडोनेशियाई टीम और तुर्की की यिगिट फ्लाइट में कोविड-19 मामला आने के बाद ऑल इंग्लैंड से हट गए है।बीडब्ल्यूएफ ने बाद में कहा कि तुर्की की खिलाड़ी नेस्लीहन यिगिट को भी हटने के लिये बाध्य होना पड़ा क्योंकि वह तुर्की से ब्रिटेन के लिये उसी फ्लाइट में थीं जिसमें इंडोनेशियाई टीम थी।
बर्मिंघम। इंडोनेशियाई बैडमिंटन टीम ने लंदन की उड़ान के दौरान एक यात्री के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद यहां चल रही ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप से हटने का फैसला किया क्योंकि इसके बाद उसके सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को 10 दिन के लिये पृथकवास में रहने को बाध्य होना पड़ा। यह जानकारी विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने गुरूवार को दी। बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘ब्रिटेन सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) की ‘टेस्ट एवं ट्रेस सर्विस’ द्वारा इंडोनिशियाई टीम के कई खिलाड़ियों और टीम सदस्यों से संपर्क किया गया जिससे अब उन्हें तुरंत प्रभाव से पृथकवास में रहना जरूरी होगा। ’’ इसके अनुसार, ‘‘ब्रिटेन सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार पूरी टीम को उड़ान पकड़ने के दिन से 10 दिन तक पृथकवास में रहना होगा क्योंकि उसी उड़ान में एक व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव मिला है। ’’
🚨 UPDATE 🚨
— BWF (@bwfmedia) March 18, 2021
Turkey’s Neslihan Yigit 🇹🇷 has also been withdrawn from @YonexAllEngland. Yigit was on the same inbound flight as the 🇮🇩 team. #BWF and @BadmintonEnglnd sympathise greatly with what has happened and apologise for the inconvenience. More 👇https://t.co/rmjL9PXtoJ
इसे भी पढ़ें: तोक्यो ओलंपिक से पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला हॉकी टीम को लगा झटका, कोच ने दिया त्यागपत्र
विश्व संस्था ने कहा कि ड्रा में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा और उनके प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को वॉकओवर मिल जायेगा। बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘‘इससे इंडोनेशियाई टीम के खिलाड़ियों के सभी मुकाबलों में प्रतिद्वंद्वियों को अगले दौर के लिये वॉकओवर दे दिया जायेगा। ’’ बीडब्ल्यूएफ ने बाद में कहा कि तुर्की की खिलाड़ी नेस्लीहन यिगिट को भी हटने के लिये बाध्य होना पड़ा क्योंकि वह तुर्की से ब्रिटेन के लिये उसी फ्लाइट में थीं जिसमें इंडोनेशियाई टीम थी।
अन्य न्यूज़