IndvsNZ के बीच होने वाले अंतिम मुकाबले में सुर्य कुमार यादव बना सकते हैं नया रिकॉर्ड

surya kumar yadav
ANI Image
रितिका कमठान । Nov 29 2022 6:13PM

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव इस वर्ष लगातार दमदार प्रदर्शन करते आए है। उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अपना सिक्का जमाया है। सूर्य कुमार ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से साबित किया है कि वो अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की नींद उड़ाने में माहिर है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी वनडे सीरीज में 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान में सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। मेजबान टीम न्यूजीलैंड इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। ऐसे में भारतीय टीम इस मैच में अपनी साख बचाने और सीरीज को ड्रॉ कराने के लिए मैदान पर उतरेगी।

टी20 के सरताज सूर्यकुमार यादव जहां इस सीरीज में अब तक अपना दम नहीं दिखा सके हैं वहीं उनके पास अगले वनडे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर नया इतिहास रचने का मौका होगा। सूर्य कुमार यादव के पास इस मैच में नई उपलब्धि हासिल करने का मौका है। इस मैच में सूर्यकुमार नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर सकते है।

भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले में सिर्फ छक्के जड़ने हैं, जिसके बाद उनके नाम नया रिकॉर्ड हो जाएगा। इस मुकाबले में सूर्य कुमार यादव अगर पांच छक्के जड़ते हैं तो वो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे। 

ये रिकॉर्ड बना सकते हैं SKY

दरअसल एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड हिटमैन रोहित शर्मा के नाम है। सभी फॉर्मेट में मिलाकर रोहित शर्मा ने वर्ष 2019 में कुल 78 छक्के जड़े थे। अगर सूर्य कुमार यादव की बात करें तो इस वर्ष उन्होंने 74 छक्के जड़े हैं। अगर सूर्य कुमार यादव पांच छक्के जड़ देते हैं तो वो रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे। एक कैंलेंडर ईयर में सबसे अधिक छक्के लगाने में रोहित शर्मा शीर्ष पर है। बता दें कि रोहित शर्मा लगातार तीन वर्षों तक छक्के जड़ने में सबसे अव्वल रहे हैं। उन्होंने वर्ष 2019 में 78, वर्ष 2018 में 74 और वर्ष 2017 में 65 छक्के लगाए थे। रोहित शर्मा ने एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्होंने वर्ष 2015 में सभी फॉर्मेट में कुल 63 छक्के लगाए थे।

दूसरे वनडे में जड़े तीन छक्के

सूर्य कुमार यादव अपने फॉर्म में आने के बाद गेंजबाजों की धज्जियां उड़ाने में माहिर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में सूर्य कुार यादव ने बारिश होने के बाद भी दमदार पारी खेली थी। उन्होंने 25 गेंदों में 34 रन बनाए थे। उन्होंने तीन छक्कों की मदद से 34 रनों का स्कोर जोड़ा था। वैसे ये कहना गलत नहीं होगा कि वर्ष 2022 स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव के नाम रहा है। टी20 फॉर्मेट में शीर्ष खिलाड़ी बनने के साथ उन्होंने सबसे अधिक रन बनाए है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़