लखनऊ सुपर जायंट्स में हैं कई लीडर, LSG के मालिक संजीव गोयनका ने बताए ये नाम

Sanjiv Goenka
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 2 2024 3:12PM

एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका का मानना है कि फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से एक बेहतरीन टीम तैयार की है। उन्होंने बताया कि इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स में चार लीडर हैं। एलएसजी के ओनर गोयनका ने विकेटकीपर ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम और मिचेल मार्श का जिक्र किया। इस तरह उन्होंने टीम में चार लीडर गिनाए।

लखनऊ सुपर जायंट्स यानी एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका का मानना है कि फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से एक बेहतरीन टीम तैयार की है। उन्होंने बताया कि इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स में चार लीडर हैं। एलएसजी के ओनर गोयनका ने विकेटकीपर ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम और मिचेल मार्श का जिक्र किया। इस तरह उन्होंने टीम में चार लीडर गिनाए। इनमें से तीन खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में एलएसजी ने खरीदा और निकोलस पूरन को पहले से ही टीम ने रिटेन किया था। 

 

निकोलस पूरन पर टीम ने 21 करोड़ रुपये रिटेंशन के तौर पर खर्च किए, जबकि ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में फ्रेंचाइजी ने खरीदा। वहीं मिचेल मार्श के लिए 3.40 करोड़ रुपये लखनऊ सुपर जायंट्स ने खर्च किए और दो करोड़ में टीम ने एडेन मार्करम को खरीदा। ये चारों खिलाड़ी ऐसे हैं, जो कप्तानी के योग्य हैं। अभी तक फ्रेंचाइजी ये फैसला नहीं कर पाई है कि किसे आईपीएल 2025 में कप्तानी दी जाए। इसी को लेकर आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर संजीव गोयनका ने खुलकर बात की। 

गोयनका ने कहा कि, हमारी अंदरूनी भावना ये है कि हमारी नीलामी बेहतरीन रही। हमारा ध्यान इस बात पर था कि हमारा मध्यक्रम और फिनिशिंग बेहद मजबूत होनी चाहिए। हमारा नंबर 3 से नंबर 8 तक का क्रम बहुत मजबूत है। हमारी दूसरी इच्छा अंतर्राष्ट्रीय आक्रमण के साथ जाने की थी। अब हमारे पास दोनों का संयोजन है। 

उन्होंने आगे कहा कि, हमारी टीम में चार लीडर हैं, जैसे ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम और मिचेल मार्श। इसलिए ये बुद्धि और विचार और रणनीति का एक बहुत मजबूत नेतृत्व पूल बन जाता है। वे सभी ऐसे लोग हैं जो जीतने की मानसिकता के साथ खेल सकते हैं। ऋषभ में जीतने की भूख और जुनून है। इसलिए एक अच्छी टीम बनाई गई है। हम खुश हैं, कुल मिलाकर संतुलन भी ठीक है और कोई भी टीम 10 में से 10 नहीं है। 

संजीव गोयनका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल का जिक्र किया। मैंने ऋषभ पंत का एक वीडियो देखा जिसमें उसने मैदान पर ड्रामेबाजी की थी। उसने मैच की गति को धीमा कर दिया था। मुझे उसका वह रवैया बहुत पसंद आया, जब सब कुछ हमारे खिलाफ हो रहा था। तब पैड उतारकर मैच की गति को बदलने के लिए आपके पास वह अतिरिक्त विचार था। उस समय से मेरे मन में ये विचार था कि काश पंत मेरी टीम में होता।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़