न रोहित शर्मा, न विराट कोहली... पाकिस्तान के लिए भारत के ये दो खिलाड़ी है बड़ा खतरा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने गुरुवार को स्वीकार किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुतापूर्ण क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता बेजोड़ है और रविवार को दुबई में होने वाले टी20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच हाई वोल्टेज खेल देखने का वह इंतजार कर रहे हैं।
क्रिकेट की दुनिया के महत्वपूर्ण टी20 विश्व कप 2021 में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से 24 अक्टूबर को होगा। भारत-पाकिस्तान के बीच जिस तरह की शत्रुता है उसका असर सीधा आप मैच के मैदान में देखेंगे। दोनों देश के लोगों इस मुकाबले के लिए काफी उत्सुक है। 24 अक्टूबर को महामुकाबले को लेकर दोनों टीमों पर भी दबाव होगा। 18 अक्टूबर से शुरू हुए अभ्यास मैचों की अगर बात की जाए तो इंगलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये भारत ने दोनों वॉर्मअप मैचों में शानदार जीत दर्ज की है। आईपीएल खेल कर लौटे सभी भारतीय खिलाड़ी फॉर्म में है। रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला उम्मीदों के अनुसार नहीं चल रहा था लेकिन अभ्यास मैच में रोहित शर्मा को शानदार वापसी करते देखा गया। वहीं ओपनर बल्लेबाज के एल राहुल काफी शानदार तरीके से चौके-छक्कों के साथ पारी खेल रहे हैं। ऋषभ पंथ और रविंद्र जडेजा भी शानदार खेल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड की हो सकती है IPL में एंट्री, नई टीम खरीदने में दिखाई दिलचस्पी
वहीं पाकिस्तान की बात करें तो दो अभ्यास मैचों में से पहले वेस्ट इंडिज के खिलाफ खेले गये मैच को पाकिस्तान ने जीता। इस मैच में गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की और कप्तान बाबर आजम का बल्ला चला था। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त मिली है।
इसे भी पढ़ें: आईएसए महासभा ने 2030 तक सौर ऊर्जा में 1,000 अरब डॉलर निवेश करने का वादा किया
अब मैच होने में बद कुछ ही समय बाकि है ऐसे में हर तरफ दोनों टी के बीच होने वाले महामुकाबले को लेकर चर्चा हो रही है, आखिर इस मैच में कौन-किसके लिए खतरा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने गुरुवार को स्वीकार किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुतापूर्ण क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता बेजोड़ है और रविवार को दुबई में होने वाले टी20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच हाई वोल्टेज खेल देखने का वह इंतजार कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पाकिस्तान के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। 24 अक्टूबर को खेले जाने वाले इस महामुकाबले में यह दो भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। पिछले काफी समय से दोनों देशों के बीच कोई खेल राजनीतिक कारणों से नहीं खेला गया है। यह सीरीज भी 2020 में होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारम स्थगित कर दी गयी थी। हेडन पाकिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में एक छोटे से पीरियड के लिए काम कर रहे है।
अन्य न्यूज़