इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत को दी जाएगी तरजीह, कोहली बोले- वह अच्छी लय में है
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा ,‘‘ ऋषभ पंत यह मैच खेलेगा। वह अच्छी लय में है और खेल के सभी पहलुओं पर काफी मेहनत कर रहा है।’’
चेन्नई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरूवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में अनुभवी रिधिमान साहा पर ऋषभ पंत को तरजीह दी जायेगी। कोहली ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ ऋषभ पंत यह मैच खेलेगा। वह अच्छी लय में है और खेल के सभी पहलुओं पर काफी मेहनत कर रहा है।’’ पंत ने ब्रिसबेन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में 89 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को श्रृंखला 2-1 से जीतने में सूत्रधार की भूमिका निभाई थी।
इसे भी पढ़ें: लगातार चौथे साल भी सबसे अमीर भारतीय सेलिब्रिटी बने किक्रेटर विराट कोहली
कप्तान कोहली ने कहा ,‘‘आस्ट्रेलिया में उसका प्रदर्शन भविष्य के लिये उम्मीद बंधाता है।’’ इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में टीम संयोजन का संकेत देते हुए कोहली ने कहा ,‘‘ फोकस ऐसे गेंदबाजों पर होगा जो बल्लेबाजी भी कर सकें।’’ उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के बारे में उन्होंने कहा कि उन दोनों का अच्छा तालमेल है। कोहली की गैर मौजूदगी में रहाणे ने ही आस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट में भारत की कप्तानी करके ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।
Rishabh Pant will start tomorrow. He had a massive impact in Australia and he's in good headspace, we want to continue with him. He has come along nicely after IPL and has worked hard on his fitness and game. We were very happy to see him flourish: Team India Captain Virat Kohli pic.twitter.com/s0AYqDK5Gc
— ANI (@ANI) February 4, 2021
अन्य न्यूज़