IPL 2025 में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, मेंटर लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा

jasprit Bumrah and lasith Malinga
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 27 2025 10:12PM

जसप्रीत बुमराह ने एक नया इतिहास रच दिया है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में बुमराह ने एडेन मार्करम का विकेट लेकर मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया है। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम MI के मेंटॉर लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया है।

इंटरनेशनल क्रिकेट हो या आईपीएल चारों तरफ जसप्रीत बुमराह की धूम मची हुई है। बुमराह ने एक नया इतिहास रच दिया है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में बुमराह ने एडेन मार्करम का विकेट लेकर मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया है। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम MI के मेंटॉर लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया है। 

जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में अपनी पहली विकेट लेते हुए मलिंगा के 170 विकेट के रिकॉर्ड को  तोड़ दिया। मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में 122 मैचों में 19.79 मैचों में 19.79 की बेहतरीन औसत से 170 विकेट लिए थे। अब बुमराह 174 विकेट के साथ मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेदंबाज बन गए हैं। विशेष बात ये है कि बुमराह और मलिंगा दोनों ने अपने पूरे आईपीएल करियर में केवल मुंबई इंडियंस के लिए ही खेला है जो इस उपलब्धि को और भी खास बनाता है। मुंबई इंडियंस के लिए 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले अन्य गेंदबाज केवल हरभजन सिंह हैं। 

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में कई बार पांच विकेट हॉल हासिल किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आया था, जब उन्होंने 5/10 के आंकड़े दर्ज किए। हालांकि, उस मैच में मुंबई इंडियंस को 52 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। बुमराह की गेंदबाजी में विविधता, सटीकता और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़