DC vs RCB: जानें कौन हैं Jacob Bethell? जिन्हें आईपीएल में डेब्यू का मौका मिला

Jacob Bethell
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 27 2025 9:04PM

ऑलराउंडर जैकब ने अब तक खेले गए 10 टी20 मैचों की 9 पारियों में 3266 की औसत और 14736 की स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 62* है। हालांकि, भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उन्होंने कुछ खास नहीं किया था। जैकब ने 10,6 और 7 स्कोर किया था।

आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी। अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे मुकाबले में आरसीबी के कप्तानी रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। 

टॉस के दौरान उन्होंने बताया के आरसीबी एक बदलाव के साथ उतरी। फिल सॉल्ट की जगह जैकब बेथेल को आईपीएल डेब्यू का मौका मिला। सॉल्ट की तबियत ठीक नहीं है। ऐसे में जैकब अब विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे।

कौन हैं जैकब बेथेल?

इंग्लैंड के ऑलराउंडर जैकब ने अब तक खेले गए 10 टी20 मैचों की 9 पारियों में 3266 की औसत और 14736 की स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 62* है। हालांकि, भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उन्होंने कुछ खास नहीं किया था। जैकब ने 10,6 और 7 स्कोर किया था। 

टी20 क्रिकेट में बेथेल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 63 मैच खेले हैं। इस दौरान 57 पारियों में उन्होंने 24.50 की औसत और 136.77 की स्ट्राइक रेट से 1,127 रन बनाए हैं। क्रिकेट के इस प्रारूप में वह अब तक सात अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 है। उन्होंने बल्ले के अलावा गेंद से भी योगदान दिया है। जैकब ने 26.90 की औसत से 11 विकेट भी लिए हैं। बॉलिंग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/5 रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़