MI vs LSG Highlights: मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दी पटखनी, जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी

mumbai Indians
प्रतिरूप फोटो
IPL X
Kusum । Apr 27 2025 7:55PM

एमआई ने रविवार को आईपीएल 2025 के 45वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रनों से शिकस्त दी। एमआई ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 216 का टारगेट दिया और लखनऊ टीम 161 रनों पर सिमट गई। एलएसजी के लिए आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 22 गेंदों में दो चौकों और दो सिक्स की बदौलत 35 रन जुटाए।

मुंबई इंडियंस ने जीत का पंजा मारा है। एमआई ने रविवार को आईपीएल 2025 के 45वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रनों से शिकस्त दी। एमआई ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 216 का टारगेट दिया और लखनऊ टीम 161 रनों पर सिमट गई। एलएसजी के लिए आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 22 गेंदों में दो चौकों और दो सिक्स की बदौलत 35 रन जुटाए। धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 22 रन देकर चार विकेट चटकाए। 

लक्ष्य की लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत अच्छी नहीं रही। एडेन मार्करम (9) तीसरे ओवर में आउट हो गए। जिसके बाद मिचेल मार्श ने निकोलस पूरन के साथ 42 रनों की साझेदारी की। इस दौरान मिचेल मार्श ने 24 गेंदों में 24 रन तो निकोलस ने 15 गेंदों में 27 रन बनाए हैं। वहीं कप्तान ऋषभ पंत (4) एक बार फिर फ्लॉप रहे। मार्श और बडोनी ने चौथे विकेट के लिए 46 रन जोड़कर लखनऊ की पारी संभालने की कोशिश की।

मार्श भी 12वें ओवर में पवेलियन लौट गए और एलएसजी लड़खड़ा गई। बडोनी ने 15वें ओवर में अपना विकेट गंवाया। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 16वें ओवर में डेविड मिलर (24), अब्दुल समद (2) और आवेश खान (0) को अपने जाल में फंसाया और लखनऊ को हार की तरफ धकेल दिया। रवि बिश्नोई ने 13 रनों का योगदान दिया। जबकि जसप्रीत बुमराह के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने शानदार बॉलिंग की। उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। विल जैक्स ने दो और कोर्बिन बॉश ने एक शिकार किया। 

वहीं इससे पहले मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 215 रन जुटाए। मुंबई के लिए रयान रिकेल्टन (32 गेंदों में 58) और सूर्यकुमार यादव (28 गेंदों में 54) ने अर्धशतक ठोका। लखनऊ की ओर से मयंक यादव और आवेश खान ने दो-दो  विकेट चटकाए। प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी और रवि बिश्वोई ने एक-एक विकेट लिया। हालांकि, मुंबई की सधी हुई शुरुआत रही। रोहित शर्मा (12) ने रिकेल्टन के साथ पहले विकेट के लिए 33 रन की पार्टनरशिप की। 

इसके बाद लंबे समय बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले मयंक यादव ने रोहित शर्मा को तीसरे ओवर में पवेलियन भेजा। रिकेल्टन 9वें ओवर में आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े। उन्होंने विल जैक्स (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। वह 18वें ओवर में आउट हुए। तिलक वर्मा (6) और कप्तान हार्दिक पंड्या (5) का बल्ला नहीं चला। हालांकि, सूर्या ने बेहतरीन तरीके को एक तरफ से संभाले रखा। वह 18वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने चार चौके और इतने ही छक्के लगाए। डेब्यूटेंट कोर्बिन बॉश ने 10 गेंदों में 20 रन बनाए। नमन धीर 11 गेंदों में 25 और दीपक चाहर 1 रन बनाकर नाबाद रहे।     

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़