शान मसूद से झगड़े के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए शाहीन अफरीदी, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं मिला मौका

shan masood shaheen afridi
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 29 2024 6:26PM

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में शाहीन अफरीदी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा उन्होंने 30 ओवर में 88 रन देकर 2 विकेट झटके थे। पाकिस्तान ने उस मैच में चार गेंदबाजी के साथ तेज गेंदबाजी का विकल्प चुना था, जिसमें नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली शामिल थे।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए अपने संभावित 12 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है, इसमें शाहीन अफरीदी को शामिल नहीं किया गया है। गुरुवार, 29 अगस्त को ये घोषणा की गई। कलाई के स्पिनर अबरार अहमद और मीर हमजा को टीम में शामिल किया गया है। 

पहले टेस्ट में शाहीन अफरीदी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा उन्होंने 30 ओवर में 88 रन देकर 2 विकेट झटके थे। पाकिस्तान ने उस मैच में चार गेंदबाजी के साथ तेज गेंदबाजी का विकल्प चुना था, जिसमें नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली शामिल थे। इस रणनीति के कारण उन्हें पार्ट टाइम स्पिनर आगा सलमान, सैम अयूब और सऊद शकील पर निर्भर रहना पड़ा। 

बता दें कि, अटकलें लगाई जा रही हैं कि शाहीन अफरीदी और कप्तान शान मसूद के बीच हुई हाथापाई उनके बाहर होने का कारण हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले टेस्ट में पाकिस्तन की हार के बाद ड्रेसिंग रूम में तनाव बढ़ गया था। सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि जब मोहम्मद रिजवान ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़