WhatsApp पर वीडियो को GIF में आसानी से बदल सकते हैं, जानें यहां पूरा प्रोसेस

  WhatsApp
प्रतिरूप फोटो
Social Media

हाल ही में मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इमोजी, GIF और स्टिकर फीचर पेश किया है। इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर्स किसी भी वीडियो के पोर्ट को जीआईएफ में बदल सकते हैं। ये यूजर्स के मेमोरेबल मूमेंट को याद रखने के काम आता है।

वॉट्सएप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर रोलआउट करता रहता है। हाल ही में मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इमोजी, GIF और स्टिकर फीचर पेश किया है। इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर्स किसी भी वीडियो के पोर्ट को जीआईएफ में बदल सकते हैं। ये यूजर्स के मेमोरेबल मूमेंट को याद रखने के काम आता है। ये फीचर एंड्रॉइड और आईफोन दोनों ही यूजर्स के लिए मौजूद है। किसी के साथ GIF वीडियो शेयर करने के लिए आपको कुछ चीजें ध्यान रखनी होंगी। 


एंड्रॉइड से GIF में ऐसे करें क्रिएट 

सबसे पहले एंड्राइड यूजर्स को GIF वीडियो क्रिएट करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना बेहद जरूरी है। जैसे अपने वॉट्सऐप ओपन करें औऱ उस चैट विंडो को खोले जहां GIF शेयर करना चाहते हैं। इसके बाद पिन आइकन पर टैप करें और फिर गैलरी पर क्लिक करें। उस वीडियो को सेलेक्ट करें, जिसका GIF वीडियो बनाना चाहते हैं। अब वीडियो के साइड में GIF पर क्लिक करें सेंड कर दें। 

आईफोन में GIF क्रिएट करने का प्रोसेस

आईफोन में GIF वीडियो क्रिएट करने के लिए थोड़ा अलग प्रोसेस फॉलो रना होगा। जैसे वॉट्सऐप ओपन करें और उस चैट बॉक्स को ओपन करें जहां इसे शेयर करना चाहते हैं। फोटोज और वीडियो लाइब्रेरी पर क्लिक करें। उस वीडियो को क्लिक करें जो जिस GIF बनाना चाहते हैं। अब GIF पर टैप करें और सेंड कर दें। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़