Weight Gain: पतला से पतला शरीर में चढ़ेगा मांस, बस इस तरह से सेवन करें चीया सीड्स

chia seeds
Unsplash

वैसे तो कुछ लोग चीया सीड्स का सेवन वजन कंट्रोल करने के लिए करते हैं। लेकिन इसका सेवन वजन बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। अगर आप भी वेट गेन करना चाहते हैं, तो चीया सीड्स को डाइट में जरुर शामिल करें। आइए जानें कैसे चीया सी़ड्स का सेवन करें, जिससे आप वजन बढ जाएं।

आजकल चीया सीड्स का सेवन काफी बढ़ गया है क्योंकि यह सुपरफूड के रुप में जाना जाता है। फिट रहने के लिए हेल्थ विशेषज्ञ भी इसे चीया सीड्स खाने की सलाह देते हैं। हालांकि, चीया सीड्स का सेवन वजन कम करने के लिए किया जाता है। लेकिन आप चीया सीड्स के सेवन से वेट भी कर सकते हैं। अगर आप भी सूखी हड्डी है और आपके दुबले-पतले शरीर का उड़ाते हैं मजाक तो इन चीजों का सेवन जरुर करना चाहिए। चीया सीड्स खाने से वजन बढ़ाने में मदद मिलती है। आइए जानते हैं वजन बढाने के लिए किस तरह चीया सीड्स का सेवन करें।

वजन बढ़ाने के लिए कैसे चीया सीड्स का सेवन करें?

चीया सीड्स को स्मूदी में मिलाकर खाएं

अगर आपका भी शरीर दुबला-पतला है तो आप वजन बढ़ाने के लिए आप चिया सी़ड्स को स्मूदी में मिलाकर खा सकते हैं। इसके लिए आप एक गिलास दूध लें। फिर काजू और अंजीर डालें। इन्हें अच्छी तरह ग्राइंड करें और फिर चिया सीड्स डालें। वजन बढ़ाने के लिए आप रोजाना इसका सेवन करें। इसको आप प्री-वर्कआउट या पोस्ट वर्कआउट में भी ले सकते हैं।

दही के साथ मिलाकर चीया सीड्स खाएं

वेट गेन के लिए आप दही में चीया सीड्स मिलाकर खाना सबसे फायदेमंद होता है। वजन बढ़ाने के लिए दही और चीया सीड्स का कॉम्बिनेशन सबसे बेहतर विकल्प होता है। इसके लिए आप दही लें, उसमें बैरी भी डाल दें। फिर आप इसमें किशमिश डालें। इसके बाद आप ऊपर से चिया सीड्स भी डाल सकते हैं। दही में चीया सीड्स मिलाकर खाने से वेट गेन में काफी मदद मिलती है। आप इसे सुबह या स्नैक्स के तौर पर भी सेवन कर सकते हैं।

गुलकंद के साथ खाएं चिया सीड्स 

अगर आप वेट गेन करना चाहते हैं, तो गुलकंद और चीया सीड्स का सेवन कर सकते हैं। आप गुलकंद और चिया सीड्स को मिलाकर खाने से वेट गेन में मदद मिल सकती है। इसके लिए एक गिलास में दूध लें। इसमें गुलकंद और चीया सीड्स मिलाएं। फिर आप इस ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं। इसे आप सुबह भी सेवन कर सकते हैं। प्रतिदिन गुलकंद और चीया सीड्स ड्रिंक पीने से आपका धीरे-धीरे वजन बढ़ जा सकता है।

सलाद के साथ खाएं चिया सीड्स

वैसे तो सलाद सेहत के लिए काफी हेल्दी होता है। अगर आप पतले शरीर से परेशान हैं तो आप चीया सीड्स के सेवन करके वजन बढ़ा सकते हैं । वेट गेन के लिए सलाद के साथ चिया सीड्स मिलाकर सेवन करना सबसे बढ़िया तरीका हो सकता है। आप सलाद में 1-2 चम्मच भिगोए हुए चिया सीड्स मिला सकते हैं।

डिस्क्लेमर: इस लेख के सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन सुझावों और जानकारी को किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़