RR vs CSK: धोनी-अश्विन की जुगलबंदी के आगे चकमा खा गए नितीश रेड्डी, MSD की कमाल की स्टंपिंग

RR vs CSK
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 30 2025 10:27PM

एमएस धोनी की तेजतर्रार स्टंपिंग का सबसे नया शिकार नितीश राणा बने हैं। इस मैच में नितीश ने मात्र 21 गेंद में पचासा जड़ दिया था, वहीं मैच में उन्होंने 36 गेंद में 81 रनों की तूफानी पारी खेली। लेकिन रविचंद्रन अश्विन और एमएस धोनी ने उनके साथ ऐसी चालाकी खेली कि नितीश सब देखते रह गए और धोनी ने उनकी गिल्लियां उड़ा दीं।

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भले ही 43 साल के हो गए हैं लेकिन आज भी हो अच्छे-अच्छों को मात दे रहे हैं। वो आईपीएल 2025 में भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं, उनकी तेजतर्रार स्टंपिंग का सबसे नया शिकार नितीश राणा बने हैं। इस मैच में नितीश ने मात्र 21 गेंद में पचासा जड़ दिया था, वहीं मैच में उन्होंने 36 गेंद में 81 रनों की तूफानी पारी खेली। लेकिन रविचंद्रन अश्विन और एमएस धोनी ने उनके साथ ऐसी चालाकी खेली कि नितीश सब देखते रह गए और धोनी ने उनकी गिल्लियां उड़ा दीं। 

नितीश राणा, चेन्नई सुपर किंग्क के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे। ये मामला राजस्थान की पारी के 12वें ओवर का है। रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे, उनके ओवर की दूसरी गेंद पर नितीश राणा ने छक्का लगाया, वहीं तीसरी बॉल पर उन्होंने चौका जड़ दिया था। राणा ओवर की चौथी गेंद पर भी बड़ा शॉट लगाना चाहते थे। राणा बड़ा शॉट खेलने के इरादे से आगे बढ़ गए, लेकिन अश्विन ने चालाकी दिखाते हुए वाइड गेंद फेंक दी थी। राणा पूरी तरह चकमा खा गए, जिसके बाद धोनी के लिए उन्हें स्टंप आउट करना महज औपचारिकता मात्र रह गई थी। धोनी-अश्विन की इस जुगलबंदी के कारण नितीश राणा शतक लगाने से चूक गए। 

नितीश राणा अपने आईपीएल करियर में कभी तक नहीं लगा पाए हैं। चेन्नई के खिलाफ मैच में उन्होंने अपने आईपीएल करियर की 19वीं हाफ-सेंचुरी लगाई है। अभी तक इस लीग में उनका सर्वाधिक स्कोर 87 रन है। नितीश राणा ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 110 मैचों में 2,736 रन बनाए हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़