उत्तर प्रदेश: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने रामनवमी पर रामलला के दर्शन किये

Awadhesh Prasad
ANI

प्रसाद ने अपने बेटे, बेटी और पोते-पोतियों सहित परिवार के सदस्यों के साथ वीआईपी द्वार संख्या 11 से परिसर में प्रवेश किया। यात्रा के दौरान उन्हें वीआईपी प्रोटोकॉल दिया गया।

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को रामनवमी के अवसर पर यहां राम मंदिर में रामलला के दर्शन किये और सांप्रदायिक सद्भाव व राष्ट्रीय समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

प्रसाद ने अपने बेटे, बेटी और पोते-पोतियों सहित परिवार के सदस्यों के साथ वीआईपी द्वार संख्या 11 से परिसर में प्रवेश किया। यात्रा के दौरान उन्हें वीआईपी प्रोटोकॉल दिया गया।

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सपा सांसद पहली बार मंदिर में दर्शन करने गये। लाल टोपी पहने प्रसाद ने दर्शन के बाद संवाददाताओं से कहा, “मैंने समाज में ‘गंगा-जमुनी’ संस्कृति को मजबूत बनाने, राम राज्य की स्थापना और राष्ट्र की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। मैंने सांप्रदायिक सद्भाव और अनेकता में एकता की कामना की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़