पुणे क्रिकेट स्टेडियम में 'इंग्लैंड वापस जाओ’ के नारे लगाने के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार

 Pune cricket stadium

पुणे क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन के मामले में पांच गिरफ्तार हुए है।एक अधिकारी ने बताया कि पांचों का दावा है कि वे कोल्हापुर के एक संगठन के सदस्य हैं और उनके प्रदर्शन का मकसद ब्रिटेन से छत्रपति शिवाजी महाराज की भवानी तलवार वापस मांगना है जो कोल्हापुर के शिवाजी चौथे ने राजकुमार वेल्स को दी थी।

पुणे। पुणे के गहुंजे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में घुसने और ‘इंग्लैंड वापस जाओ’ के नारे लगाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वे ब्रिटेन से छत्रपति शिवाजी की प्रसिद्ध तलवार वापस लाने की मांग लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। भारत और इग्लैंड के बीच गहुंजे स्टेडियम में 23,26 और 28 मार्च को तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पांचों का दावा है कि वे कोल्हापुर के एक संगठन के सदस्य हैं और उनके प्रदर्शन का मकसद ब्रिटेन से छत्रपति शिवाजी महाराज की भवानी तलवार वापस मांगना है जो कोल्हापुर के शिवाजी चौथे ने राजकुमार वेल्स को दी थी।

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक मशाल रिले की होने जा रही शुरूआत, प्रशंसकों को सामाजिक दूरी समेत इन नियमों का रखना होगा ध्यान

तेलेगांव डभाले थाने के एक अधिकारी ने बताया, “ पांचों आरोपी सोमवार दोपहर को झंडे लेकर स्टेडियम में घुस गए और ‘इंग्लैंड वापस जाओ’ के नारे लगाने लगे। पांचों ने हमें बताया है कि वह छत्रपति शिवाजी महाराज के भक्त हैं और उनकी प्रसिद्ध तलवार वापस लाना चाहते हैं। उनका दावा है कि तलवार को 1875 में राजकुमार वेल्स जबरन ले गए थे।” उन्होंने बताया कि उन्हें भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़