KKR vs RCB Plying Xi: कोलकाता और बेंगलुरु के बीच घमासान, जानें कैसे होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

 KKR vs RCB Plying Xi
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 21 2025 3:19PM

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शनिवार को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत होगी। केकेआर के लिए खिताब बचाना एक सपना होगा। अब तक आईपीएल इतिहास में दो बार ही कोई टीम अपने ट्रॉफी को डिफेंड कर पाई है। 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स और 2020 में मुंबई इंडियंस की टीमें डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरी थी और खिताब पर फिर से कब्जा किया था।

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से शुरू होने वाला है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शनिवार को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत होगी। केकेआर के लिए खिताब बचाना एक सपना होगा। अब तक आईपीएल इतिहास में दो बार ही कोई टीम अपने ट्रॉफी को डिफेंड कर पाई है। 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स और 2020 में मुंबई इंडियंस की टीमें डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरी थी और खिताब पर फिर से कब्जा किया था।

जब केकेआर मैनेजमेंट द्वारा श्रेयस अय्यर को रिटेंशन सूची से बाहर रखा गया, तो उसके फैंस का सपना टूट गया। अय्यर ने केकेआर की तीसरी खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब वह पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। केकेआर ने अनुभवी अजिंक्य रहाणे की टीम की कमान सौंपी है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं। रहाणे के ऊपर इस बार टीम को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी। 

दो आईपीएल दिग्गज टीमों के बीच मुकाबला आकर्षक होगा। केकेआर में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और क्विंटन डिकॉक जैसे स्टार हैं। वहीं, आरसीबी में सुपरस्टार विराट कोहली का साथ देने के लिए कप्तान रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है। 

केकेआर की ताकत और कमजोरी

वहीं केकेआर की ताकत की बात करें तो, टीम की बड़ी ताकत वरुण चक्रवर्ती हैं। इस मिस्ट्री स्पिनर को पढ़ना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं है। उनका साथ देने के लिए सुनील नरेन भी हैं। दोनों के कुल 8 ओर किसी भी विपक्षी पर भारी पड़ सकते हैं। टीम की दूसरी ताकत तीन आर हैं। वहीं टीम की कमजोरी की बात करें तो, केकेआर अपने अधिकांश खिलाड़ियों को बनाए रखा है, लेकिन टीम को फिल साल्ट, श्रेयस अय्यर और मिचेल स्टार्क की कमी खलेगी। रहाणे लंबे समय बाद आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं। उनके ऊपर सबकी नजरें रहेंगी। फैंस को बस इस बात का डर है कि कहीं कप्तानी और बल्लेबाजी के दबाव में वह न आ जाएं। 

आरसीबी की ताकत और कमजोरी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ताकत उनकी बल्लेबाजी है। विराट कोहली और फिल साल्ट ओपनिंग कर सकते हैं। निचले मध्यक्रम में टीम के पास जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड जैसे कुछ पावर हिटर हैं। मध्यक्रम आरसीबी के पास कप्तान रजत पाटीदार के रूप में एक स्थिर बल्लेबाज है। आरसीबी के पास जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ियों के साथ एक बहुत ही शक्तिशाली पेस अटैक भी है। 

हालांकि, इस टीम की कमजोरी स्पिन अटैक है। सुयश शर्मा टीम में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर हैं, जबकि क्रुणाल पंड्या और स्वप्निल शर्मा जैसे खिलाड़ी मुख्य रूप से ऑलराउंडर हैं। लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड और जैकब बेथेल जैसे खिलाड़ी अपनी स्पिन से योगदान दे सकते हैं। 

दोनों की संभावित प्लेइंग 11

आरसीबी- विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल। 

केकेआर- क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़