IPL 2025: अचानक टीम छोड़कर संजू सैमसन बैंगलोर पहुंचे,यहां जानें कारण

sanju Samson
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 31 2025 5:49PM

संजू सैमसन अंगूठे में चोट के कारण पिछले तीन मैच से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं। वह इस दौरान न टीम की कप्तानी कर रहे हैं न ही विकेटकीपिंग। अब वह सोमवार को विकेटकीपिंग करने की अनुमति लेने के लिए बेंगलुरु में स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे हैं।

राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन अंगूठे में चोट के  कारण पिछले तीन मैच से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं। वह इस दौरान न टीम की कप्तानी कर रहे हैं न ही विकेटकीपिंग। अब वह सोमवार को विकेटकीपिंग करने की अनुमति लेने के लिए बेंगलुरु में स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे हैं। 

क्रिकबज की खबर के मुताबिक सैमसन का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्पोर्ट साइंस विंग में टेस्ट होगा, इसके बाद अगर उन्हें अनुमति मिलेगी तो वह कप्तान के तौर पर टीम में वापसी करेंगे। साथ ही विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे। 

सैमसन की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी रियान पराग कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने तीन मुकाबले खेले हैं। जिसमें से टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। राजस्थान अपने शुरुआती दो मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स से हारी थी। इसके बाद रविवार को उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर इस सीजन में जीत का खाता खोला है। 

सैमसन ने इस दौरान हैदराबाद के खिलाफ 66, केकेआर के खिलाफ 13 और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 रन बनाए थे। सैमसन की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल टीम के लिए विकेटकीपिंग की भूमिका निभा रहे थे। 

सैमसन को वहीं उम्मीद होगी कि उन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से विकेटकीपिंग करने के लिए अनुमति मिल जाए। राजस्थान अपना अगला मैच 5 अप्रैल को खेलेगी। जहां उनका सामना पंजाब किंग्स से होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़