IPL 2025 LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर, इकाना स्टेडियम में मचेगा धमाल

 Lucknow super Giants vs punjab Kings
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 1 2025 4:42PM

आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें शाम 7.30 बजे से लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टकराएंगी। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली एलएसजी मौजूदा सीजन में पहली बार होम ग्राउंड पर उतरेगी। एलएसजी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के साथ अपना अभियान शुरू किया था लेकिन अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी।

आज आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें शाम 7.30 बजे से लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टकराएंगी। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली एलएसजी मौजूदा सीजन में पहली बार होम ग्राउंड पर उतरेगी। एलएसजी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के साथ अपना अभियान शुरू किया था लेकिन अगले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी। पंत की नजरें अच्छा प्रदर्शन करने पर टिकी होंगी। 

 

हेड टू हेड रिकॉर्ड

लखनऊ और पंजाब ने आईपीएल में आपस में कुल चार मैच खेले हैं। एलएसजी का पलड़ा भारी है, जिसने पीबीकेएस को तीन मैचों में धूल चटाई है। वहीं, पंजाब ने एक बार लखनऊ के खिलाफ विजयी परचम फहराया। 

पिच रिपोर्ट

इकाना स्टेडियम की पिच लाल मिट्टी की है। ये मैदान काफी बड़ा है, यहां इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों की मुकाबले गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलेगी। पिच ऐसी नहीं है कि 200 का स्कोर बड़े आराम से बनाया जा सके। यहां स्पिनर्स को टर्न मिलेगा जो मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजों के लिए चुनौती पेश करेगा। इसलिए पॉवरप्ले में ज्यादा रन बनाने का प्लान लेकर और मिडिल ऑर्डर में संभलकर खेलना होगा। 

 

मौसम का मिजाज

वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स मैच में बारिश की संभावना ना की बराबर है। बादल आ सकते हैं लेकिन मुकाबले को लेकर कोई चिंता की बात नहीं होगी। तापमान शाम को 28 डिग्री सेल्सियस तक चला जाएगा। नमी 21 प्रतिशत और 6 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स- मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव।

पंजाब किंग्स- प्रभसिमरन सिंह (डब्ल्यू), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (सी), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़