पलानीस्वामी और अमित शाह की मुलाकात, क्या फिर होगा AIADMK और BJP का गठबंधन? मिला ये जवाब

भाजपा के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर अन्नाद्रमुक नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी ने कहा कि गठबंधन के बारे में मैं कई बार बोल चुका हूँ। क्या कोई पार्टी गठबंधन पर अडिग है? क्या DMK गठबंधन में शामिल पार्टियाँ अडिग हैं?
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी (ईपीएस) ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने तमिलनाडु से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (टीएएसएमएसी) से जुड़े कथित घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चल रही जांच भी शामिल थी। हालांकि, इस मुलाकात के बाद भाजपा और एआईएडीएमके के बीच एक बार फिर से अटकले तेज हो गई हैं। तमिलनाडु में अगले साल चुनाव होने है।
इसे भी पढ़ें: Vanakkam Poorvottar: Ram Navami पर जब Rameswaram में PM नये पुल का उद्घाटन करेंगे, तभी Chennai में AIADMK-BJP अपना गठबंधन पुल बना रहे होंगे! क्या NDA की गाड़ी Tamil Nadu के सत्ता शिखर तक पहुँच पायेगी?
भाजपा के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर अन्नाद्रमुक नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी ने कहा कि गठबंधन के बारे में मैं कई बार बोल चुका हूँ। क्या कोई पार्टी गठबंधन पर अडिग है? क्या DMK गठबंधन में शामिल पार्टियाँ अडिग हैं? हम नहीं बता सकते। यह राजनीति है, राजनीतिक परिस्थिति के अनुसार बदलाव होते रहते हैं। हम अभी कैसे बता सकते हैं? 2019 के चुनाव के समय हमने कब गठबंधन किया था? जब हमने घोषणा की थी, तब फरवरी थी।
इसे भी पढ़ें: जाकर सीखिए कुछ...बाप तो बाप, बेटा भी बीजेपी के जबरा फैन हो गए, मोदी के घोर विरोधी स्टालिन के साथ ऐसे कौन करता है भाई!
उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह हम समान विचारधारा वाली पार्टियों से बातचीत करेंगे और चुनाव नजदीक आने पर गठबंधन पर फैसला लेंगे। अगर आप अभी पूछेंगे तो मैं आपको इसके बारे में कैसे बता सकता हूं? हम आपको बता देंगे कि आपको हमारे गठबंधन की स्थिति के बारे में पता है। 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों से पहले AIADMK-BJP के बीच संभावित गठबंधन की अटकलों को खारिज करते हुए, EPS ने स्पष्ट किया कि शाह के साथ उनकी बैठक के दौरान गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि चुनाव में अभी एक साल बाकी है। मीडिया सनसनी फैलाने के लिए गठबंधन की खबरें फैला रहा है। हम गठबंधन पर तभी फैसला करेंगे जब चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाएगी।
अन्य न्यूज़