IPL 2022। बटलर का शतक और चहल की हैट्रिक के दम पर राजस्थान ने कोलकाता को 7 रन से हराया, अय्यर की पारी हुई बेकार
राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को सात रन से हराया। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। राजस्थान ने पांच विकेट गंवाकर 217 रन बनाए और कोलकाता के सामने 218 रन का विशाल लक्ष्य रखा। कोलकाता की तरफ से सुनील नारायाण ने दो विकेट चटकाए।
मुंबई। राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से हरा दिया। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ऐसे में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर और देवदत्त पडिकल मैदान में उतरे।
इसे भी पढ़ें: IPL 2022। जॉस बटलर ने जड़ा सीजन का दूसरा शतक, कोहली और गेल के साथ इस लिस्ट में हुए शामिल
देवदत्त पडिकल कोई खास करिश्मा तो नहीं कर पाए लेकिन जॉस बटलर ने एक बार फिर से तूफानी पारी खेलते हुए 103 रन बनाए। जिसकी बदौलत राजस्थान ने पांच विकेट गंवाकर 217 रन बनाए और कोलकाता के सामने 218 रन का विशाल लक्ष्य रखा। कोलकाता की तरफ से सुनील नारायाण ने दो विकेट चटकाए।
जॉस द बॉस जॉस
बटलर ने तूफानी पारी खेलते हुए इस सीजन का दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने 61 गेंद में 168 के स्ट्राइक रेट से महत्वपूर्ण 103 रन बनाए। जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। इससे पहले जॉस बटलर ने मुंबई के खिलाफ इस सीजन का पहला शतक जड़ा था। जबकि आईपीएल इतिहास में जॉस बटलर का यह तीसरा शतक था। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ साल 2021 में आईपीएल इतिहास का अपना पहला शतक जड़ा था।
इसे भी पढ़ें: IPL 2022। बहन के निधन पर हर्षल पटेल ने लिखा भावुक पोस्ट, 'मैं आपको जिंदगी के हर पल में याद करूंगा...'
चहल ने लगाई हैट्रिक
यजुवेंद्र चहल ने 17वें ओवर में कोलकाता के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। यजुवेंद्र चहल ने 17वें ओवर में 4 विकेट चटकाकर हैट्रिक ली। उन्होंने 4 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए। जिसमें श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, पैट कमिंस, शिवम मावी और वेंकटेश अय्यर का विकेट शामिल है।
Special feat deserves special celebration! 🙌🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2022
Hat-trick hero @yuzi_chahal! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/f4zhSrBNHi#TATAIPL | #RRvKKR | @rajasthanroyals pic.twitter.com/NhAmkGdvxo
अन्य न्यूज़