IPL 2022। बहन के निधन पर हर्षल पटेल ने लिखा भावुक पोस्ट, 'मैं आपको जिंदगी के हर पल में याद करूंगा...'
आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भावुक पोस्ट किया, जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। उसमें उन्होंने लिखा कि दीदी, आप हमारे जीवन में सबसे दयालु और सबसे खुशमिजाज इंसान थीं। आपने अपनी अंतिम सांस तक अपने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ जीवन में अविश्वसनीय कठिनाइयों का सामना किया।
नयी दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के ऊपर दर्द का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी बहन अर्चिता पटेल का 9 अप्रैल को निधन हो गया। जिसके बाद हर्षल पटेल कुछ दिनों के लिए अपने घर गए। हालांकि हर्षल पटेल अपनी टीम के साथ जुड़ चुके हैं और दर्द का पहाड़ टूट जाने के बावजूद उन्होंने अपने हौसले को कमतर नहीं होने दिया।
इसे भी पढ़ें: कैसा था सचिन तेंदुलकर का IPL करियर? मुंबई इंडियंस की कप्तानी के दौरान आये थे बड़े उतार-चढ़ाव
इन दिनों हर्षल पटेल का एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। यह पोस्ट हर्षल पटेल ने अपनी बहन की याद में लिखा। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बहन के साथ का एक फोटो भी साझा किया।
हर्षल पटेल ने लिखा कि दीदी, आप हमारे जीवन में सबसे दयालु और सबसे खुशमिजाज इंसान थीं। आपने अपनी अंतिम सांस तक अपने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ जीवन में अविश्वसनीय कठिनाइयों का सामना किया। जब मैं भारत आने से पहले आपके साथ अस्पताल में था तो आपने मुझसे कहा था कि मेरी चिंता मत करो, अपने खेल पर ध्यान दो। यही एक वजह थी कि मैं वापस आ सका और बीती रात को मैदान में उतर सका।
हर्षल पटेल ने आगे लिखा कि मैं वह सब कुछ करना जारी रखूंगा जिससे आपको मुझ पर गर्व हो। मैं जीवन में अच्छा पल हो या फिर, आपको हमेशा याद करूंगा। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।
इसे भी पढ़ें: जीत के रथ पर सवार लखनऊ सुपर जाइंट्स, RCB से होगी भिंड़त; क्या चलेगा विराट का बल्ला
दिल्ली के खिलाफ खेला था मुकाबला
आरसीबी ने दिल्ली के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को 16 रन से जीत लिया था। इस मुकाबले में हर्षल पटेल ने भी अपना योगदान दिया। उन्होंने मुश्किल हालात में गेंदबाजी की, जब उनके सर पर दुख का पहाड़ टूट गया था। दरअसल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान हर्षल पटेल को अपनी बहन के निधन की जानकारी मिली थी। जिसके बाद वो अपने घर चले गए और कुछ दिनों बाद वापस अपनी टीम से जुड़ गए।