IND vs SA: ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का ऐलान, BCCI ने अभिमन्यु ईश्वरन को दिया मौका

Ruturaj gaikwad and abhimanyu easwaran
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 23 2023 3:12PM

ऋतुराज गायकवाड़ साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैच की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया है।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैच की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया है। बता दें कि, गायकवाड़ साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे। उन्हें रिकवरी के लिए एनसीए भेज दिया गया है। 

अभिमन्यु ईश्वरन टॉप ऑर्डर के बल्लेबा हैं और पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए खेलने का इंतजार कर रहे हैं। वह भारतीय ए टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 88 फर्स्ट क्लास मैच में 6567 रन बनाए हैं। 

तेज गेंदबाज हर्षित राणा हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले चार दिवसीय मैच से बाहर हो गए हैं। चयन समिति ने रजत पाटीदार, सरफराज खान, आवेश खान और रिंकू सिंह को भारत ए की टीम में शामिल किया है, जबकि कुलदीप यादव को टीम से बाहर कर दिया गया है। 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी। पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच 3 से 7 जनवरी तक जोहान्सबर्ग में होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़