IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भी नहीं चला विराट कोहली का बल्ला, आंकड़े नहीं आएंगे पसंद

Virat kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 27 2024 11:45PM

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले गए 7 मैचों में विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 7 मैचों में महज 75 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनका एवरेज केवल 10.50 का है, जो कोहली के कद से कहीं भी नहीं मिलता है। इस दौरान उनका सर्वोत्तम स्कोर 37 रन रहा है, जबकि दो बार वह शून्य पर पवेलियन लौटे।

टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली फिर जल्दी आउट हो गए। इसके साथ ही इस वर्ल्ड कप में कोहली के रनों के लिए जूझने का सिलसिला जारी रहा। ये भी पहली बार हुआ कि किसी आईसीसी नॉकआउट मैच में विराट कोहली नाकाम हो गए। टॉस हारने के बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। जिसके बाद कोहली ने रीस टॉप्ली पर एक बड़ा छक्का लगाया, जिस अंदाज में कोहली ने ये शॉट लगाया उसे देखकर फैंस की उम्मीदें जाग गई। लेकिन कुछ ही गेंद के बाद कोहली को रीस टॉप्ली ने क्लीन बोर्ड कर दिया। 

अभी तक इस टूर्नामेंट में खेले गए 7 मैचों में विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 7 मैचों में महज 75 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनका एवरेज केवल 10.50 का है, जो कोहली के कद से कहीं भी नहीं मिलता है। इस दौरान उनका सर्वोत्तम स्कोर 37 रन रहा है, जबकि दो बार वह शून्य पर पवेलियन लौटे। 

नॉकआउट का भी टूटा रिकॉर्ड

नॉकआउट में कोहली के रिकॉर्ड को देखते हुए उम्मीद जताई गई थी कि इंग्लैंड के खिलाफ उनका बल्ला बोलेगा। लेकिन आज भी वह मात्र 9 रन ही बना पाए। इससे पहले नॉकआउट मुकाबलों की बात करें तो 2014 टी20 वर्ल्ड कप में कोहली ने 72 नॉटआउट रन बनाए थे। इसी वर्ल्ड कप के फाइनल में कोहली ने फिर 77 रनों की पारी खेली थी। इसी तरह साल 2016 के सेमीफाइनल में उन्होंने नाबाद 89 रन बनाए थे। वहीं, 2022 के टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कोहली ने 50 रन बनाए थे। इस रिकॉर्ड को देखते हुए इस बात के चांसेज थे कि कोहली अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए आज रन बरसाएंगे। लेकिन कोहली ने सभी को निराश किया। 

इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन का असर कोहली के ओवरऑल आंकड़ों पर भी पड़ा है। खासतौर पर टी20 का उनका औसत खराब हुआ है। इस टी20 वर्ल्ड कप से पहले कोहली की बैटिंग एवरेज 51.75 थी, वहीं फिलहाल उनका औसत नीचे जाकर 48.37 पर पहुंच गई है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट ने 117 मैचों में 4037 रन बनाए थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद अब कोहली के नाम 124 मैचों में महज 48.72 के औसत से 4112 रन ही रह गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़