IND vs ENG: रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान पूरे किए 5000 रन, कोहली, धोनी और गांगुली की एलीट लिस्ट में हुए शामिल

Rohit sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 28 2024 12:34AM

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान भारत के लिए अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं और विराट कोहली, एमएस धोनी, अजरुद्दीन और सौरव गांगुली की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं। भारत के लिए बतौर कप्तान रोहित से पहले इन चारों खिलाड़ियों ने 5 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया था।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 57 रन की पारी खेली। साथ ही रोहित ने इस दौरान एक नया मुकाम हासिल किया। रोहित शर्मा ने भारत के लिए बतौर कप्तान अपने 5000 रन पूरे कर लिए और कई भारतीय दिग्गजों की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं। 

बता दें कि, टॉस गंवाकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की। जहां विराट कोहली (9) के रूप में भारत को पहला झटका लगा। वहीं कोहली के बाद ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर आए लेकिन वो भी बड़ी पारी खेलने में असफल रहे और महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा 36 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हो गए। फिर सूर्यकुमार यादव (47), शिवम दुबे (0), हार्दिक पंड्या (23), अक्षर पटेल (10) ने अपना योगदान दिया और टीम इंडिया का स्कोर 171 रन तक पहुंचाया।

बतौर कप्तान रोहित ने पूरे किए 5000 रन

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान भारत के लिए अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं और विराट कोहली, एमएस धोनी, अजरुद्दीन और सौरव गांगुली की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं। भारत के लिए बतौर कप्तान रोहित से पहले इन चारों खिलाड़ियों ने 5 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया था। भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं जिन्होंने 12883 रन बनाए हैं तो एमएस धोनी 11207 रने के सात  दूसरे नंबर, अजहरुद्दीन बतौर कप्तान 8095 रन बनाए थे जबकि गांगुली ने 7643 रन कप्तान के रूप में बनाए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़