IND vs AUS: Shubman Gill खेलेंगे या नहीं पर्थ टेस्ट, कोच मोर्ने मोर्केल ने दिया बड़ा अपडेट

morne morkle gives update on shubman gill injury
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 20 2024 5:03PM

कप्तान रोहित शर्मा पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे, तो शुबमन गिल को अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया। हाल ही में बताया गया कि गिल का फ्रैक्चर नहीं हुआ है और वो दूसरे मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं। जबकि टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल के बयान ने उम्मीद जगा दी हैं कि गिल पर्थ टे्ट में भी खेल सकते हैं।

22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। उससे पहले ही भारतीय टीम के सामने कई मुसीबतें आ खड़ी हो गई हैं। कप्तान रोहित शर्मा पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे, तो शुबमन गिल को अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया। हाल ही में बताया गया कि गिल का फ्रैक्चर नहीं हुआ है और वो दूसरे मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं। जबकि टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल के बयान ने उम्मीद जगा दी हैं कि गिल पर्थ टे्ट में भी खेल सकते हैं। 

दरअसल, मोर्ने मोर्केल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शुभमन गिल हर एक दिन बीतने के साथ बेहतर हो रहे हैं। हो सकता है कि वो पहला टेस्ट खेलें, उन्होंने कहा कि गिल हर एक दिन बेहतर हो रहे हैं, हम 22 नवंबर की सुबह उनके खेलने या ना खेलने पर फैसला लेंगे। वो अभ्यास मैच में अच्छा खेले, इसलिए अभी कुछ नहीं कह सकते। 

भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में शुभमन गिल बहुत अहम खिलाड़ी हैं। वो 2020-21 और फिर 2022-23 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी खेल चुके हैं। गिल का महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि 2020-21 सीरजी में वो ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेलने का अनुभव प्राप्त कर चुके हैं। उस दौरान सीरीज में गिल ने तीन मैचों की 6 पारियों में 259 रन बनाए थे। उन्होंने गाबा में खेले गए चौथे टेस्ट में 91 रन की पारी खेल टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़