IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा को टीम में चाहते थे कोच गौतम गंभीर, हर्षित राणा पर भी नहीं माने सेलेक्टर्स
गंभीर चाहते थे कि चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया आएं। भारत को पर्थ टेस्ट मैच में जीत मिली थी, इसके बावजूद भी गंभीर पुजारा को टीम में चाहते थे लेकिन सेलेक्टर्स की ओर से समर्थन नहीं मिला। पुजारा ने भारत के खिलाफ 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं।
भारतीय टीम मेलबर्न टेस्ट जीतने में नाकामयाब रही। जिसके बाद मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम दो टेस्ट मैच जीतने में कामयाब रही। इसी के साथ कंगारू 2-1 से सीरीज में बढ़त बना चुके हैं। वहीं मेलबर्न टेस्ट में फैंस को चेतेश्वर पुजारा की टीम में कमी खली। वहीं कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर भी चेतेश्वर पुजार को टीम में चाहते थे। लेकिन सेलेक्टर्स राजी नहीं हुए।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक गंभीर चाहते थे कि चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया आएं। भारत को पर्थ टेस्ट मैच में जीत मिली थी, इसके बावजूद भी गंभीर पुजारा को टीम में चाहते थे लेकिन सेलेक्टर्स की ओर से समर्थन नहीं मिला।
पुजारा ने भारत के खिलाफ 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। वह साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से कोई मैच नहीं खेले हैं। हालांकि, इस मैच में वह पहली पारी में 14 और दूसरी पाी में 27 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में उनका बल्ला खूब चला है। उन्होंने 11 मैचों में 993 रन बनाए हैं।
इसके अलावा गंभीर ने जब वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा को टीम में जगह देने का फैसला किया तब भी फैसले पर सवाल उठाए गए थे। सभी लोग इस फैसले से सहमत नहीं थे। पिंक बॉल टेस्ट मैच में आकाशदीप को ड्रॉप करके हर्षित राणा को मौका दिया गया।
अन्य न्यूज़