तमिलनाडु में पांच साल की बच्ची स्कूल के सेप्टिक टैंक में गिरी, मौत

septic tank
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

बच्ची के माता-पिता के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं। मैंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री सार्वजनिक राहत कोष से बच्ची के माता-पिता को तीन लाख रुपये की मजज प्रदान करने का आदेश दिया है।

तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के विक्रवंडी स्थित स्कूल में पांच साल की एक बच्ची शुक्रवार दोपहर दुर्घटनावश सेप्टिक टैंक में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बच्ची की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने यहां एक बयान में कहा, मैं बच्ची के माता-पिता के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं। मैंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री सार्वजनिक राहत कोष से बच्ची के माता-पिता को तीन लाख रुपये की मजज प्रदान करने का आदेश दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़