मुरैना में दलित महिला और उसकी बेटी को बेरहमी से पीटने के बाद सड़क पर घसीटा, दोनों आरोपी गिरफ्तार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 4 2025 9:53AM
अंबाह क्षेत्र में सरेआम हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है। अंबाह थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया, अनीता माहोर को लाठी से पीटे जाने और फिर सड़क पर घसीटे जाने के कारण गंभीर चोटें आई हैं।
मध्य प्रदेश के मुरैना में शुक्रवार को एक कुत्ते से जुड़ी मामूली घटना को लेकर दो लोगों ने एक दलित महिला और उसकी बेटी को कथित तौर पर बेरहमी से पीटा और फिर उन्हें सड़क पर घसीटा। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अंबाह क्षेत्र में सरेआम हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है। अंबाह थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया, अनीता माहोर को लाठी से पीटे जाने और फिर सड़क पर घसीटे जाने के कारण गंभीर चोटें आई हैं। उसकी बेटी भारती भी घायल हुई है। हमने राजेश तोमर और कुम्हेर सिंह तोमर को दोनों को पीटने और सड़क पर घसीटने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़