टेस्ट क्रिकेट में टू-टियर स्ट्रक्चर पर घमासान, पूर्व क्रिकेटरों ने दी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया

Team India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 8 2025 6:14PM

आईसीसी लगातार बीसीसीआई, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में है। दरअसल, ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है कि इस महीने के आखिर तक फैसला हो जाएगा। लेकिन आईसीसी के इस प्लान पर पूर्व क्रिकेटर्स ने सवाल उठाए हैं। वहीं ग्रीम स्मिथ का मानना है कि कैसे महज टॉप 3 टीमें एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट खेलेंगी? व

आईसीसी टेस्ट क्रिकेट में टू टियर स्ट्रक्चर पर विचार कर रही है, जिसके लिए आईसीसी लगातार बीसीसीआई, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में है। दरअसल, ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है कि इस महीने के आखिर तक फैसला हो जाएगा। लेकिन आईसीसी के इस प्लान पर पूर्व क्रिकेटर्स ने सवाल उठाए हैं। वहीं ग्रीम स्मिथ का मानना है कि कैसे महज टॉप 3 टीमें एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट खेलेंगी? वहीं, श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणातुंगा का कहना है कि वैश्विक स्तर पर क्रिकेट को बेहतर करने की जरूरत है। 

बता दें कि, पिछले दिनों ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निग में दाबा किया गया था कि आईसीसी बीसीसीआई, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ टू टियर टेस्ट स्ट्रक्चर पर काम कर रही है। जिस पर आखिरी फैसला जनवरी के आखिर में होना है। लेकिन अर्जुन रणातुंगा और ग्रीम स्मिथ जैसे दिग्गजों ने इस पर नाराजगी जताई है। स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में ग्रीम स्मिथ ने कहा कि आप हमेशा टॉप-3 टेस्ट टीम कहां ढूंढ़ते फिरेंगे? उन्होंने कहा कि आप भारत के चयन को उचित ठहरा सकते हैं क्योंकि इससे आपको आर्थिक फायदा मिलेगा। 

श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणातुंगा ने कहा कि मैं इकोनॉमिक्स को समझता हूं इससे 3 बोर्ड को फायदा होगा, लेकिन खेल पाउंड, डॉलर्स औऱ रुपये के लिए नहीं है। इस खेल से जुड़े लोगों को निश्चित तौर पर बेहतरी के लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से वर्ल्ड क्रिकेट को आकार देता आया है। जगमोहन डालमियां, राज सिंह डुंगरपुर, शरद पवार और शशांक मनोहर जैसे प्रशासकों ने क्रिकेट की बेहतरी पर काम किया , जिसके बाद भारत को आज इसी सोच की जरूरत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़